टेक्‍नोलॉजी

साइबर क्राइम होने पर तुरंत यहां करें शिकायत, कैसे जानिए

नई दिल्ली (New Delhi) । भारत में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, हर दिन साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन दिनों साइबर क्राइम (cyber crime) का शिकार होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है। किसी से पैसे लूटे जा रहे हैं तो किसी को सोशल मीडिया पर उनकी ही एडिट की हुई तस्वीरों से ब्लैकमेल (blackmail) किया जा रहा है। किसी के फोन को रिमोट कंट्रोल वाले एप के जरिए हैक किया जा रहा है और फिर अकाउंट खाली किए जा रहे हैं तो किसी को कुरियर डिलीवरी के नाम पर चूना लगाया जा रहा है।

किसी के फोन को रिमोट कंट्रोल वाले एप के जरिए हैक किया जा रहा है और फिर अकाउंट खाली किए जा रहे हैं तो किसी को कुरियर डिलीवरी के नाम पर चूना लगाया जा रहा है। सही जानकारी होने पर कुछ लोगों के पैसे वापस मिल जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग सोशल मीडिया पर बदनाम होने से भी बच जाते हैं। सरकार ने साइबर क्राइम या फ्रॉड की शिकायत करने के लिए एक पोर्टल बनाया है जहां से आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम की शिकायत कर सकते हैं।

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?
यदि आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड होता है तो आप 1930 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर लिखित शिकायत कर सकते हैं।
इस साइट पर जाने के बाद होमपेज पर दिख रहे शिकायत दर्ज करें के बटन पर क्लिक करें। अगले पेज पर नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें।



‘अन्य साइबर अपराध की रिपोर्ट करें’ बटन पर क्लिक करें।
‘नागरिक लॉगिन’ विकल्प चुनें और नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी दें।
अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें, कैप्चा भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर, उस साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
इस फॉर्म को चार भागो में विभाजित किया गया है-सामान्य जानकारी, पीड़ित जानकारी, साइबर अपराध की जानकारी और प्रीव्यू।
प्रत्येक भाग में मांगी गई आवश्यक जानकारी दें।

जानकारी को ठीक से देखने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर क्राइम की पूरी जानकारी जैसे स्क्रीनशॉट, मोबाइल नंबर या अन्य फाइलें अपलोड करें और सेव एंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
जानकारी वेरिफाइड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपको एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Share:

Next Post

youtube पर AI से बनी सामग्री अपलोड की तो बताना होगा अनिवार्य !

Thu Nov 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । सरकार के कड़े निर्देशों के बाद इंटरनेट पर डीपफेक सामग्री (deepfake content) रोकने के लिए गूगल ने बुधवार को कई कदम उठाने की घोषणा की। इसकी शुरुआत वह यूट्यूब (youtube) से कर रहा है, यहां सामग्री बनाने वालों (Creators) से कहा जा रहा है कि अगर वे डीपफेक (deepfake), बिगाड़ी […]