देश

दिवाली में मांगते थे सोने के बिस्किट’, परमबीर सिंह के खिलाफ इंस्पेक्टर का आरोप


मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाकर उनके इस्तीफे और उन पर सीबीआई जांच बैठाने का कारण बनने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ( Mumbai Police Commissioner) परमबीर सिंह (Parambir Singh) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ एक पुलिस इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि परमबीर सिंह अमीरों को छोड़ देने के लिए पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालते थे और दिवाली के गिफ्ट के रूप में सोने की बिस्किट की मांग किया करते थे.

पुलिस इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ डीजीपी से शिकायत की है. इसके अलावा उन्होंने परमबीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है, इससे पहले भी पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने परमबीर सिंह का संबंध अंडरवर्ल्ड से होने का आरोप लगा कर खलबली मचा दी. अब एक और पुलिस इंस्पेक्टर ने डीजीपी के नाम 14 पेज की शिकायत लिख कर परमबीर सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

परमबीर सिंह 17 मार्च 2015 से 31 जुलाई 2018 तक ठाणे के पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे. अपने इस कार्यकाल में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपराधियों को हतोत्साहित करने की बजाए उनका हौसला बढ़ाया और अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. यह आरोप पुलिस इंस्पेक्टर भीमराज उर्फ भीमराव घाडगे ने लगाया है.

भीमराज का आरोप है कि जब ये कल्याण के बाजार पेठ पुलिस थाने में पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे तब परमबीर सिंह ने अनेक पैसे वाले अपराधियों को छोड़ देने का दबाव डाला था. और जब इन्होंने परमबीर सिंह के इस निर्देश को मानने से इंकार किया तो परमबीर सिंह ने इन्हें कई तरह के झूठे केस में फंसाने का काम किया. अपनी शिकायत में भीमराज ने ये सारी बातें विस्तार से दर्ज की हैं. फिलहाल ये अकोला कंट्रोल रूम में सीनियर पुलिस इंस्पैक्टर के तौर पर कार्यरत हैं.

डीजीपी को लिखे अपने पत्र में भीमराज ने यह भी शिकायत की है कि परमबीर सिंह दिवाली के गिफ्ट के तौर पर प्रत्येक जोन के डीसीपी से 40 तोले सोने की बिस्किट, सहायक पुलिस आयुक्तों में से प्रत्येक से 20 से 30 तोले सोने की बिस्किट और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से 30 से 40 तोले सोने की बिस्किट ली है. आगे भीमराज आरोप करते हैं कि सिंह ने अपनी पत्नी सौ. सविता के नाम से खेतान एंड कंपनी नाम का ऑफिस मुंबई के लोअर परेल की इंडिया बुल नाम की पॉश बिल्डिंग की छठी मंजिल पर शुरू किया था जो इंडिया बुल की डायरेक्टर में से एक हैं और इंडिया बुल कंपनी में उन्होंने 5000 करोड़ रुपए का निवेश भी किया है, ऐसी खुफिया जानकारी से पता चला है.

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 13354, नए 1837

Tue Apr 27 , 2021
इंदौर। 26 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1837 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9991 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6974 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8065 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 105429 हो गई है। […]