उत्तर प्रदेश देश

गाजियाबाद में मालिक ने पिटबुल से करवाया युवक पर अटैक, विरोध करने पर रॉड से पीटा, FIR दर्ज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिटबुल से काटने की घटना सामने आई है। गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में एक पिटबुल मालिक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने इंजीनियरिंग अभ्यर्थी पर कथित रूप से हमला किया और अपने कुत्ते को उसपर छोड़ दिया। हमले में 19 वर्षीय अर्पित शर्मा के सिर पर चोट आई है और कई टांके लगाने पड़े हैं। वहीं उसके हाथ-पैर पर भी चोट लगी है। जब अर्पित के पिता जितेंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दोनों पिता-पुत्र ने उन पर रॉड से हमला कर दिया।

पुलिस शिकायत में पीड़ित अर्पित ने कहा कि वह गुरुवार सुबह दूध खरीदकर घर वापस जा रहा था, तभी कुत्ते का मालिक सुंदर अपने पालतू जानवर को टहला रहा था। मैंने सुंदर से अपने पालतू जानवर को पकड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने अपना पट्टा हटा दिया और कुत्ते को मेरे ऊपर छोड़ दिया। जैसे ही कुत्ते ने हमला किया, मैंने दूध के डिब्बे से खुद को बचाने की कोशिश की तो कुत्ते के मालिक ने पट्टे से मेरा गला घोंटने की कोशिश की।


अर्पित ने कहा कि मैंने सुंदर को दूर धकेला ही था कि उसके पिता बिजेंद्र बाहर आए और मुझे पीटना शुरू कर दिया। सुंदर कहीं से लोहे की रॉड लेकर आया और मेरे सिर पर उससे मारा। जब अर्पित के पिता जितेंद्र ने बीच बचाव की कोशिश की, तो बिजेंद्र ने कथित तौर पर उनके सिर पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता अर्पित ने कहा कि मेरे पिता और मेरा बहुत खून बह रहा था, तभी कुछ अन्य राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और हमला रोका। उन्होंने पुलिस को भी बुलाया और हमें अस्पताल ले गए।

आरोपी पर केस दर्ज
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा कि अर्पित के सिर पर छह टांके लगे हैं और उसके पैर-हाथ पर खरोंच आई हैं। इसके अलावा उसे कुत्ते ने काटा भी है। उनके पिता को भी सिर में चोट लगी है। सुंदर और बिजेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (चोट पहुंचाना), 352 (गंभीर उकसावे के अलावा हमला या आपराधिक बल) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है। एसीपी ने कहा कि हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा समाप्त: जानिए इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मुख्य बातें

Sat Jun 24 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा शुक्रवार को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के बाद समाप्त हो गई। अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मोदी मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में रहे और कई कार्यक्रमों […]