इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सालों से भंगार हो रहे कबाड़ को ठीक कर नई खरीदारी के लाखों रुपए बचाए

  • वन विभाग के कायाकल्प अभियान में

इंदौर। वन विभाग में इन दिनों कायाकल्प अभियान जारी है। विभागीय गोडाउन में सालों से भंगार हो रहे समान को निकलवाकर उन्हें मौके पर ही ठीक करवाकर न सिर्फ दोबारा इस्तेमाल करने के लायक बनवा दिया, बल्कि नई खरीदारी के लिए शासन के लाखों रुपए की बचत भी कर ली। इस तरह वन विभाग मुख्यालय ने शहर और जिले के सभी सरकारी विभागों को सबक सिखाया है कि सभी विभाग अपने स्टोर रूम अथवा गोडाउन में भंगार हो रहे कबाड़ को दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सरकारी धन की बचत कर सकते हैं।

इंदौर वन विभाग के डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी ने नवरतनबाग मुख्यालय में कायाकल्प अभियान के दौरान कबाड़ और भंगार हो रहे सामान को सुधरवाकर उसमें डेंटिंग-पेंटिंग करवाकर उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनवा दिया है। नवरतनबाग मुख्यालय के गोडाउन में कई लोहे की पेटी और आलमारियां सहित लोहे का कई सामान सालों से कबाड़ हो रहा था। इस तरफ किसी भी विभागीय अधिकारी का ध्यान नहीं था। जब गोडाउन खोला गया तो उसमें लोहे के बड़े बक्से, आलमारियां, कुर्सियां सहित लगभग 100 आइटम निकले, जिन्हें कबाड़ समझकर गोडाउन में पटक दिया था। डीएफओ ने इन्हें निकलवाकर ठीक कराया। अब इन बड़े बक्सों में वन विभाग में कार्यरत लगभग 350 कर्मचारियों का और विभागीय फाइलों का रिकार्ड रखा जाएगा। सोलंकी ने बताया कि कायाकल्प अभियान इस सप्ताह तक जारी रहेगा। जो सामान ठीक नहीं हो सकता उसकी नीलामी की जाएगी।

Share:

Next Post

विधानसभा दो के विकास कार्यों के प्रस्ताव अटकाने पर भडक़े मेंदोला

Tue Jan 30 , 2024
स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाने में देरी और पेयजल का मामला भी गरमाया इंदौर। कल महापौर ने निगम अफसरों के साथ विधायकों की बैठक आयोजित की थी, जिसकी शुरुआत में ही विधायकों ने अफसरों को घेरना शुरू कर दिया। सरवटे की अधूरी सडक़ से लेकर पेयजल और तैयार टंकियों को शुरू नहीं करने के मामलों के साथ-साथ […]