देश

झारखंड के धनबाद जिले में फिर धंसी जमीन, कई लोगो के दबने की आशंका!

रांची। झारखंड़ (Jharkhand)  के धनबाद जिले (Dhanbad District) में एक बार फिर जमीन धंसने का मामला सामने आया है। जिसमें करीब 25 से 30 श्रमिक फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र (ECL Mugma Sector) अंतर्गत कापासारा आउट-सोर्सिंग कोलियरी (Kapasara Out-sourcing Colliery) की है, जहां शुक्रवार देर रात अवैध उत्खनन के दौरान अचानक खदान के पास जमीन धंस गयी।



मीडिया खबरों की माने तो यहां ECL के अस्थायी रूप से बंद खनन क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद दो पोकलेन मौके पर पहुंच कर दबे लोगों को निकालने में जुटी है। घटना की जानकारी फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है।
यहां शुक्रवार तड़के अवैध खनन के दरम्यान चाल धंस गई। 100 मीटर के दायरे में भू-धंसान हुआ है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है। ये घटना धौड़ा इलाके से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है। पूरे रास्ते में चौड़ी-चौड़ी दरारें हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना को ढाई घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस नहीं पहुंची है। अधिकारियों ने भी सुध नहीं ली है।

विदित हो इससे पहले फरवरी को कापासारा के अलावा दहीबाड़ी और गोपीनाथपुर कोलियरी में हादसा हुआ था।

Share:

Next Post

ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के लिए अब नहीं लगेगा हर राज्य का अलग टैक्स

Fri Nov 18 , 2022
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ला रहा नए नियम, जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन अभी जिस राज्य में वाहन जाता है, वहां हर बार साप्ताहिक टैक्स जमा करना पड़ता है इंदौर। अब कमर्शियल यात्री वाहनों (Commercial Passenger Vehicles) से देश (Country) में कहीं भी घूमने के लिए ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट (All India Tourist Permit) लेना आसान होगा। […]