बड़ी खबर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आमजन के लिए 11 वचनों के साथ घर-घर जाएगी – कमलनाथ


भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में (In Madhya Pradesh Assembly Elections) कांग्रेस (Congress) आमजन के लिए (For the Common Man) 11 वचनों के साथ (With 11 Promises) घर-घर जाएगी (Will Go Door to Door) । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।


उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। मैं बार बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं, बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है।

कमलनाथ ने आगे कहा, 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती। राज्य में कांग्रेस चुनाव के लिए 15 सौ रुपये महिलाओं को, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ, किसान फसल कर्ज माफ, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, किसानों के पांच हार्स पावर के बिजली बिल माफ, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, जातिगत जनगणना, किसानों के आंदोलन के दर्ज मामले वापस लेने के वादे किए हैं।

Share:

Next Post

'इंडिया' की अगली बैठक में भविष्य की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे - एम.के. स्टालिन

Sun Aug 27 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamilnadu CM) एम.के. स्टालिन (MK Stalin) ने कहा है कि अगली ‘इंडिया’ की बैठक में (In the Next Meeting of ‘India’) भविष्य की राजनीति को लेकर (Regarding Future Politics) कई महत्वपूर्ण निर्णय (Many Important Decisions) लिए जाएंगे (Will be Taken) । वह रविवार को यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे […]