इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अच्छी सुविधाएं देने के लिए पीसी सेठी अस्पताल प्रदेश में नं. 1

 

चार बार सर्वे के बाद लगातार सुधार… सेठी अस्पताल बना नंबर वन

इंदौर। कोरोना काल (Corona Kaal) में भी अच्छी सुविधाएं देने के लिए इंदौर का पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital) प्रदेश में नंबर 1 अस्पताल बना है। राष्ट्रीय स्तर पर हुए सर्वे के आधार पर इस अस्पताल ने श्रेष्ठ क्वालिटी सर्टिफिकेशन हासिल किया है।
डीएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया (Dr. Purnima Gadaria) ने बताया कि अगस्त 2019 से यह कार्यक्रम शुरू हुआ था। इसके तहत मेटरनिटी अस्पतालों में प्रेगनेंट महिलाओं की शुरुआत से जांच से लेकर बच्चे के जन्म तक दी जाने वाली सुविधाओं को सर्वे (Survey) में शामिल किया गया। इसमें पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital) ने श्रेष्ठ सर्विसेस, सामग्री के इस्तेमाल, मशीनें, दवाइयां, रिकॉड्र्स, बेहतर सुविधाएं देने के 95 अंक हासिल कर प्रदेश में नंबर एक स्थान हासिल किया। गत 8 जनवरी को नेशनल सर्वे टीम आई थी, जिसने पूरे अस्पताल का सर्वे किया और उसके बाद प्रदेश की सूची जारी की। आखिरी सर्वे के पहले स्थानीय स्तर पर भी 4 बार सर्वे कर अस्पताल ने अपनी कमियों को बार-बार दूर किया और यह स्थान हासिल किया है। इसके लिए डॉ. ज्योति सिमरोट (Jyoti Simrot) का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मेहनत की है।


प्रतिदिन होती हैं 20 से ज्यादा डिलेवरी
मेटरनिटी अस्पतालों में यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है। यहां लगभग 20 से ज्यादा डिलेवरी प्रतिदिन होती हैं। हर माह 500 से 600 महिलाएं यहां आती हैं और चैकअप करवाती हैं।
कोरोना काल में भी हासिल की यह उपलब्धि
यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष हो जाती है कि कोरोना काल में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेटरनिटी हॉस्पिटल के साथ अब यहां वैक्सीनेशन का भी कार्य किया जा रहा है। लॉकडाउन के समय भी अस्पताल में लगातार महिलाओं को भर्ती कर श्रेष्ठ सुविधाएं दी गईं।

Share:

Next Post

ग्राहकों को भारी झटका! Vi ने महंगे किए Postpaid Plans

Tue Mar 23 , 2021
नई दिल्ली। अब मोबाइल यूज करना महंगा हो गया है। मोबाइल पर कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट यूज करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। पोस्टपेड कनेक्शन (Postpaid Connection) यूजर्स से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मोबाइल ऑपरेटर्स ने अपने प्लान्स महंगे करना शुरू कर दिया है। Vi ने महंगे किए प्लान : Vi […]