मनोरंजन

Raj Kundra जेल में, उधर स्वतंत्रता दिवस पर Shilpa Shetty ने कह दी ये बात

मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography Case) को लेकर सुर्खियों में हैं. पति पर लगे इल्जामों को लेकर शिल्पा लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं. राज कुंद्रा इन दिनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. इस विवाद के बीच में शिल्पा आज स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) पर एक खास पोस्ट किया, जो खूब वायरल हो रहा है.

राज कुंद्रा पर लगे आरोपों के बाद से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली है. पहले रोज पोस्ट शेयर करने वाली शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में 13 दिनों के बाद एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने आज देशभर में मनाए जा रहे आजादी के जश्न को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

शिल्पा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया भर में मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं’. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उन्हें स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केसमें बुरी तरह घिरते जा रहे हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की सख्ती से जांच कर रही है, जिससे मामले की तह तक जाया जा सके और सारे साक्ष्य सामने आ सकें. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए उन्हें प्रसारित करने के मामले में 19 जुलाई की रात को राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था.

क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम अभिजीत भोम्बले है. मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में एक एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले दो प्रोड्यूसर और 2 डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस केस को बाद में क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था. भोम्बले के अलावा इस मामले में गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत और प्रिंस कश्यप आरोपी हैं.

Share:

Next Post

आतंकी बुरहान वानी के पिता ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान भी गाया

Sun Aug 15 , 2021
श्रीनगर । हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी बुरहान वानी (terrorist burhan wani) के पिता मुजफ्फर वानी (muzaffar wani) ने पुलवामा (Pulwama) के एक स्कूल में रविवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान (national anthem) जन-गण-मन भी गाया। बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी पेशे से अध्यापक […]