इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा की 5 जनआशीर्वाद यात्राओं के जवाब में कांग्रेस की 7 जनआक्रोश रैली

  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तैयार हो रहा रोड-मेप, सोमवार को हो सकता है फायनल

इंदौर, संजीव मालवीय। कांग्रेस भी भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के बदले अब जनआक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। 15 तारीख के बाद किसी भी दिन इसकी तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। 5 जनआशीर्वाद यात्राओं के बदले कांग्रेस 7 स्थानों से जनआक्रोश यात्रा निकालेगी। सभी 7 स्थानों के लिए कांग्रेस के स्थानीय और बड़े नेताओं को जवाबदारी दी जा रही है। दो दिन में पूरा रोडमैप तैयार हो जाएगा। इसमें समय-समय पर बड़े नेताओं को भी बुलाया जाएगा।

कांग्रेस अभी उम्मीदवारों की सूची घोषित करने के मूड में नहीं है और यह सूची दूसरे पखवाड़े में ही घोषित होने की संभावना है। तब तक कांग्रेस ग्रास रूट पर जाकर अपने संगठन को मजबूत करने और लोगों में भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाना चाहती है। कांग्रेस ने इसके लिए जनआक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी की है। यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रोडमैप तैयार किया जा रहा है। यात्रा को अंचलों में बांटा जा रहा है और प्रत्येक अंचल की जवाबदारी बड़े नेताओं को दी जाएगी। जैसे मालवा क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया को जवाबदारी दी गई है, वहीं विंध्य को दो भागों में बांटा गया है।

बुंदेलखंड की जवाबदारी अरुण यादव के पास रहेगी। वहीं नर्मदापुरम् से लेकर बालाघाट तक को मध्य भारत की श्रेणी में रखकर यहां की जवाबदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को दी गई है। ग्वालियर-चंबल में डॉ. गोविंदसिंह यात्रा के प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा अभी फाइनल सूची तैयार की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि जनआक्रोश यात्राओं के माध्यम से सरकार की नाकामियों को गिनाया जाएगा। बीच-बीच में वरिष्ठ नेताओं की सभाएं भी रखी गई हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्र और प्रदेश के कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है।

यहां इन नेताओं को मिलेगी जवाबदारी
मालवा जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया
बुंदेलखंड अरुण यादव
मध्य भारत सुरेश पचाौरी
ग्वालियर-चंबल डॉ. गोविंदसिंह
विंध्य-1 अजयसिंह
विंध्य-2 कमलेश्वर पटेल

Share:

Next Post

कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची अब दूसरे पखवाड़े में आने की संभावना

Fri Sep 8 , 2023
जनआक्रोश यात्रा के साथ-साथ संसद का सत्र समाप्त होने के बाद होगी टिकटों को लेकर बैठक इंदौर (Indore)। उम्मीद लगाए बैठे कांग्रेसियों को अभी उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले यह सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में घोषित करने की बात कही जा रही थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी […]