इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची अब दूसरे पखवाड़े में आने की संभावना

  • जनआक्रोश यात्रा के साथ-साथ संसद का सत्र समाप्त होने के बाद होगी टिकटों को लेकर बैठक

इंदौर (Indore)। उम्मीद लगाए बैठे कांग्रेसियों को अभी उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले यह सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में घोषित करने की बात कही जा रही थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली में बैठक की तारीख तय नहीं हो पाई है। इसलिए सूची दूसरे पखवाड़े में ही घोषित की जा सकती है, जिसमें करीब 100 नाम घोषित किए जाएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक और उसके बाद लोकसभा का विशेष सत्र है। उसके बाद ही चार राज्यों के उम्मीदवारों की सूची आ पाएगी।


16 और 17 सितंबर को कांग्रेस की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक हैदराबाद में होना है। इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हैदराबाद में मौजूद रहेगा। यानी जिन लोगों को टिकट फाइनल करना हैं, वे भी हैदराबाद में रहेंगे। इसके बाद 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आयोजित किया गया है। इस सत्र में भी कांग्रेस मौजूद रहेगी। ऐसे में भी बैठक नहीं होना है। इसके बाद ही बैठक होने की संभावना नजर आ रही है, जिसमें टिकटों के नामों के पैनल पर विचार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि पहली सूची 25 तारीख के आसपास आने की संभावना है। पहले यह सूची 15 तारीख के आसपास आने वाली थी। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश स्तरीय बैठक होने के बाद बंद लिफाफे दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां पैनल में शामिल नामों में से किसी एक नाम पर विचार किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि पहली सूची में करीब 100 नाम घोषित हो जाएं। इसमें उन नामों को शामिल किया जाएगा, जो लगातार विधायक हैं। वहीं लगातार हारने वाली सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।

Share:

Next Post

खाती पीपल्या में बंदर का अंतिम संस्कार, बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण, कल तीसरा

Fri Sep 8 , 2023
इंदौर।  सनातन संस्कृति (Sanatan culture) सभी को जोड़ एकरूपता का भाव दर्शाती है, फिर चाहे मनुष्य हो या पशु। इंदौर (Indore) के समीप खाती पीपल्या में एक बंदर (monkey) की मृत्यु हो जाने के बाद ग्रामीणों ( villagers) ने  विधि-विधान (law and order) से अंतिम संस्कार तो किया ही, कल तीसरे का आयोजन भी कर […]