उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ई-रिक्शा वालों के समर्थन में शहर कांग्रेस ने आरटीओ कार्यालय पर दिया धरना

उज्जैन। गत दिनों पुलिस द्वारा शहर में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक रिक्शा को जब्त कर लिया था। इस पर कल शहर कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए ई रिक्शा चालकों के समर्थन में आरटीओ कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर शहर में बंद किए गए ई-रिक्शा वालों को छुड़वाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। श्री भदौरिया ने बताया कि गत 2 दिनों के अंदर शहर के सभी थानों में लगभग 400 से 500 ई-रिक्शा बंद कर दिए गए थे और उनसे उनका रजिस्ट्रेशन मांगा जा रहा था। ई-रिक्शा कंपनियों ने ई-रिक्शा देते वक्त 7 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन देने की बात कही थी लेकिन कई रिक्शा वालों को आज भी आरटीओ के चक्कर काटते हुए लंबा समय बीत गया लेकिन इन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं दिया गया, जबकि इनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा चुका है। शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेसियों ने लगभग 2 घंटे आरटीओ में धरने दिया तथा आरटीओ मालवीय एवं तहसीलदार वहां पहुंचे जिनसे मांग की कि जिन कंपनियों से ई रिक्शा लिए गए हैं वे इनका रजिस्ट्रेशन नहीं दे रहे हैं या तो ई-रिक्शा कंपनियों वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए या फिर आरटीओ से इन्हें रजिस्ट्रेशन दिलाया जाए, जिससे येअपना जीवन व्यापन कर सकें। इस दौरान श्री भदौरिया ने ई-रिक्शा वालों को भी समझाया यह महाकाल की नगरी है आप लोग भी लोगों से अनाप-शनाप किराया ना वसूलें और रेट लिस्ट बनाएं व अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन कराकर लाइसेंस बनवाएं, ड्रेस पहनें व अपने नाम का बेच लगाए। इस पर आरटीओ मालवीय ने सभी को हिदायत देते हुए कुछ के लाइसेंस नहीं थे उन पर कुछ जुर्माना करते हुए सभी को छोडऩे निर्देश प्रदान किए और कहां की सभी ई रिक्शा वाले 10 दिन के अंदर अपने सभी कागजात और लाइसेंस तैयार करवा लें अन्यथा अगली बार नहीं छोड़ा जाएगा। धरना आंदोलन में भरत शंकर जोशी, भरत पोरवाल, विवेक यादव, जितेंद्र तिलकर कांग्रेसी मौजूद थे।


विक्की यादव ने भी किया आरटीओ का घेराव
यातायात व्यवस्था के नाम पर गरीब ई-रिक्शा चालकों से रिक्शे जब्त कर थानों पर खड़े करवाए गए हैं। रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधी मंडल ने कांग्रेस नेता विवेक यादव से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। यादव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। कोई सुनने को तैयार नही तब सभी को साथ लेकर प्रदर्शन करते हुए शहर कांग्रेस के नेतृत्व आरटीओ का घेराव कर दिया। यादव ने कहा कि गरीब लोगों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। प्रदर्शन के दौरान खूब नारेबाजी कर आने जाने का रास्ता रोक दिया। तब आरटीओ वहां आये व ई रिक्शा चालकों को नियम कायदे बताकर उनकी मांगें मान ली गई व रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने का कहा तथा सभी रिक्शा छोड़े जाने के निर्देश जारी किए। इस दौरान विवेक यादव, अशोक भाटी, राजेश बाथली भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

तीन साल बाद भी दो थानों के भवन नहीं बन पाए

Thu May 11 , 2023
पंवासा थाना अभी किराये के भवन में बगैर सुविधाघर के चल रहा-चिंतामण थाना चद्दर के शेड के नीचे चल रहा उज्जैन। शहर की सीमा बढ़ती जा रही है और इस मान से शहर में थानों की संख्या भी बढ़ाने की जरुरत है। तीन साल पहले दो थाने स्थापित किए थे लेकिन उनके पास आज तक […]