इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा की जिला टीम में अब 55 साल से कम की उम्र के नेताओं को ही मिलेगा मौका

  • प्रदेश के सभी जिलों में रायशुमारी शुरू होने के बाद अचानक भोपाल से सभी पर्यवेक्षकों को दिए नए निर्देश

इन्दौर। कल अचानक भाजपा के प्रदेश संगठन ने जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों को एक नया आदेश दे दिया, जिसमें भाजपा की टीम में 55 साल से ऊपर के नेताओं को नहीं लिया जाएगा। संगठन ने स्पष्ट किया कि अगर किसी पद के लिए कोई पदाधिकारी नहीं मिलता है तो वहां अपवाद स्वरूप उम्र 60 साल तक की जा सकती है।
भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजकर जिला स्तर की टीम गठित करने के लिए रायशुमारी शुरू करवा दी है। पहली बार संगठन जिला कार्यकारिणी में बनाए जाने वाले पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों के लिए रायशुमारी कर रहा है। 14 जनवरी इसके लिए आखिरी तारीख रखी गई है। सभी जिलों में पर्यवेक्षकों ने अपना काम भी शुरू कर दिया है और कहीं-कहीं तो आज रायशुमारी समाप्त हो जाएगी। इंदौर के जिले और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 13 और 14 जनवरी को रायशुमारी होगी। आज या कल सुबह ये पर्यवेक्षक इंदौर पहुंच जाएंगे। रायशुमारी के बीच ही भाजपा के प्रदेश संगठन ने कल सभी पर्यवेक्षकों को एक नया आदेश दिया कि 55 साल तक की उम्र के नेताओं का नाम ही पदाधिकारी के रूप में लिया जाए। इसके साथ ही पर्यवेक्षकों को अब दावेदारों की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण भी लेना पड़ सकते हैं। हालांकि संगठन ने स्पष्ट किया कि कहीं अपवाद स्वरूप किसी पदाधिकारी की उम्र 60 वर्ष भी हो सकती है। इसके साथ ही जिन लोगों से पदाधिकारियों के बारे में राय ली जाना चाहिए उनमें मोर्चा के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है। विदित है कि इस बार भाजपा ने नगर अध्यक्ष के लिए 55 वर्ष और मंडल अध्यक्ष के लिए 40 साल से कम की उम्रसीमा तय की थी और अब इसे जिला स्तर की कार्यकारिणी में भी लागू कर दिया गया है।

Share:

Next Post

Vikas Dubey के नेटवर्क मे कितनी संपत्ति सुनकर उड़ जाएगे होश, ED को सौंपी जांच

Tue Jan 12 , 2021
यूपी सरकार के सामने अब चुनौती विकास दुबे के शार्गिदों और उनके सहयोगियों की अवैध संपत्ति का खुलासा करना है. सरकार को ये पता करना है कि विकास दुबे ने अपनी काली कमाई का निवेश कहां और किसके माध्यम से किया है. इसके अलावा उसके नेटवर्क में किन लोगों के पास कितनी संपत्ति है. उत्तर […]