इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : रुपए देने के लिए बुलाया, नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो

  • पार्टनर ने किया ब्लैकमेल, कनाडिय़ा थाने में दर्ज हुई एफआईआर
इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र (Kanadia Area) में ब्लैकमेलिंग (blackmailing) के मामले में एक शख्स ने पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अभी मामले में एक पर ही कार्रवाई हुई है। आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है, जिसमें एक युवती संदेह के घेरे में है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलिंग (blackmailing) का पैसा तीन खातों में गया, जिनमें एक खाता पार्टनर के अलावा युवती का भी है।
कनाडिय़ा पुलिस (Kanadia police) ने बताया कि गजेंद्र सिंघी (Gajendra Singhi) निवासी आलोक नगर (Alok Nagar) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हर्षित गुप्ता (Harshit Gupta) निवासी लिम्बोदी (Limbodi) ने शिकायत की थी कि गजेंद्र उसका बिजनेस पार्टनर था। उसे एडवरटाइजिंग (Advertising) का काम चालू करने के लिए करीब साढ़े 9 लाख रुपए दिए थे, जिससे उसे ऑफिस सहित अन्य सामान खरीदना था, लेकिन काम चालू नहीं हुआ तो गजेंद्र से दिए रुपए वापस मांगे। उसने रुपए लौटाने के लिए थैलीवाले इंडस्ट्रीज वैभव नगर (Thaliwale Industries Vaibhav Nagar) कनाडिय़ा चौराहे (Kanadiya Square) के समीप दफ्तर में बुलाया। यहां उसने खाने में नशीला पदार्थ खिलाया तो नींद आ गई। जैसे ही नींद खुली तो वह जमीन पर लेटा था। गजेंद्र ने उसका एक युवती के साथ वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। बताया जाता है कि सिंघी ने ब्लैकमेल के रुपए तीन खातों में डलवाए, जिनमें एक खाता जिस युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाया, उसका भी है। इस युवती पर भी पुलिस केस दर्ज कर सकती है।  अभी मामले की विवेचना की जा रही है।
स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए
बाणगंगा (Banganga) में भी रुपयों को लेकर विवाद में एक शख्स को तीन लोग स्कॉर्पियो (Scorpio) में बैठाकर ले गए और मारपीट की। बताया जा रहा है कि नर्सरी के रुपयों का विवाद था। पुलिस के अनुसार रामनरेश पाल (Ramnaresh Pal) की शिकायत पर जगजीवन पाल, मनिया और हरिराम यादव (Jagjivan Pal, Mania, Hariram Yadav) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि रामनरेश को नर्सरी के रुपए देने की बात कर तीनों अपने साथ स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए। नीला आकाश स्कूल (Neela Akash School) के पास गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट की। जो लोग बीच-बचाव करने आए उनके साथ भी मारपीट हुई। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Share:

Next Post

Maruti Suzuki Celerio: नई मारुति सेलेरियो 10 नवंबर को होगी लॉन्च, मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज

Wed Nov 3 , 2021
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी सेलेरियो का न्यू जेनरेशन मॉडल आधिकारिक तौर पर 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा। नए सेलेरियो के लिए बुकिंग मंगलवार को शुरू की गई थी। 2021 Maruti Suzuki Celerio को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।  कार की […]