भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपचुनाव में यादवों ने कांग्रेस से तीन सीटों पर मांगा टिकट

  • पोहरी, बड़ा मलहरा और मुंगावली सीट जिताने का किया वादा

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले अब सामाजिक संस्थाओं ने भी खुलकर अपनी आवाज को बुलंद करना शुरू कर दिया है। उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी के नाम लगभग तय होने के बाद प्रदेश के यादव समाज ने कांग्रेस पार्टी से यादवों को टिकट देने की मांग की है। भोपाल में हुई यादव महासभा की बैठक के बाद यादवों ने यादव बाहुल्य 3 सीटों पोहरी, बड़ा मलहरा और मुंगावली पर यादव चेहरे को टिकट देने की मांग उठाई है। यादव समाज का कहना है कि उपचुनाव में यादव समाज को तवज्जो देने के लिए जरूरी है की यादव चेहरे को पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करें। यादव महासभा के मुताबिक प्रदेश की 3 सीटों पर यादव समाज सबसे ज्यादा वोटर हैं, जो कि निर्णायक भूमिका निभाने का काम करेंगे। यदि कांग्रेस पार्टी यादव चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाती है तो पूरा यादव समाज सभी उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का काम करेगा। यदि यादव समाज की उपेक्षा होती है तो उपचुनाव में इसका खामियाजा भी कांग्रेस पार्टी को भुगतना होगा। यादव महासभा के मुताबिक उपचुनाव वाली 3 सीटों पोहरी, मुंगावली और बड़ा मलहरा में कांग्रेस पार्टी को यादव चेहरे को ही उतारना चाहिए।

कमलाथ से रखी मांग
यादव समाज के प्रदेश महासचिव शेर सिंह यादव और जिला अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने कहा है कि उन्होंने यादव समाज की भावनाओं से पीसीसी चीफ कमलनाथ को अवगत करा दिया है। साथ ही पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री सचिन यादव से अभी यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है और अब फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है। वहीं उपचुनाव में यादव चेहरे को उम्मीदवार बनाने की मांग पर कांग्रेस ने कहा है ही कांग्रेस पार्टी में सत्ता और संगठन में यादवों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलती रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में तीन यादव चेहरों को मंत्री बनाया गया था। ऐसे में यादवों की उपेक्षा कांग्रेस पार्टी में नहीं होती है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव के मुताबिक पार्टी के सर्वे में जिस सीट पर यादव चेहरा जिताऊ उम्मीदवार निकल कर आएगा, उसे टिकट दिया जाएगा।

तीन सीटों पर यादव वोटरों का गणित
पोहरी विधानसभा सीट पर यादव वोटर 27000, बड़ा मलहरा सीट पर यादव वोटर 51805 और मुंगावली सीट पर यादव वोटर 50000 हैं। यानी कि इन तीन सीटों पर किसकी हार किसकी जीत होगी यह यादव वोटरों पर निर्भर करेगा। वहीं बीजेपी ने यादव महासभा के कांग्रेस से टिकट मांगने पर कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी की गुटीय राजनीति का हिस्सा है। जातिवाद के सहारे कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं, लेकिन जातिवाद के सहारे उपचुनाव में उतरने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

Share:

Next Post

प्यारे मियां पर दर्ज हो सकता है धोखाधड़ी का एक और मुकदमा

Thu Sep 17 , 2020
फिल्म स्टार रजा मुराद के फर्जी हस्ताक्षर कर सोसायटी में बनाया था सदस्य भोपाल। नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां की मुश्किलें और बड़ती दिख रही हैं। फिल्म स्टार प्रजा मुराद ने उन पर स्वयं के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप लगाए हैं। इस बात की लिखित शिकायत पूर्व में थाना श्यामला हिल्स […]