भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में सरेराह बदमाश ने दो युवकों पर किया जानलेवा हमला

  • पुराने प्रकरण में राजीनामा कराने का बना रहा था दबाव, आरोपी फरार

भोपाल। राजधानी में एक बेखौफ बदमाश ने बुधवार को दिन दहाड़े बांणगंगा इलाके में दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी एक पुराने प्रकरण में राजीनामा कराने का दबाव फरियादी पर डाल रहा था। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। टीटी नगर थाने के टीआई चेन सिंह रघुवंशी के अनुसार सईद बेग (32) बांणगंगा इलाके में रहता है और सवारी मेजिक का ड्रायवर है। उसी के मोहल्ले में हसीन नाम का उसका दोस्त रहता है। दोनों कल शाम करीब चार बजे रोटरी क्लब बांणगंगा के पास से गुजर रहे थे।


तभी इलाके का पुराना गुंडा पप्पू उर्फ राज राठौर ने उन्हें रोक लिया। दरअसल आरोपी और सईद के भांजे में पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में भी पप्पू आरोपी है। पप्पू ने सईद पर दबाव बनाया कि अपने भांजे से उसका राजीनामा करा दो। पीडि़त ने राजीनामा कराने की बात से इनकार कर दिया। तब आरोपी ने अपने पास रखी एक बड़ी छुरी से सईद पर जांघ में वार किया। बचाव में आए हसीन के भी आरोपी ने हाथ व पांव में वार किए और सईद के पेट में दुरी घोंप दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वारदात के बाद में आरोपी फरार हो गया। सईद व साथी को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। टीआई ने बताया कि पप्पू के खिलाफ पूर्व में भी पांच अपराध दर्ज हैं।

Share:

Next Post

नक्सल प्रभावित विकासखंडों के 500 आदिवासी युवक बनेंगे पुलिस के मददगार

Thu Feb 10 , 2022
5 साल तक चरित्र ठीक रहा तो सीधे बनेंगे आरक्षक रामेश्वर धाकड़ भोपाल। प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले के नक्सल प्रभावित विकासखंडों के पढ़े-लिखे 500 आदिवासी नौजवान पुलिस के सहायक बनेंगे। पुलिस सहायक के रूप में इन्हें हर महीने 25 हजार रुपए का मानदेय भी मिलेगा। इतना ही नहीं यदि आदिवासी नौजवानों का […]