मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस की अहम बैठक में कमलनाथ ने कहा- एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम कर देंगे फाइनल

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में कांग्रेस की अहम बैठक गुरुवार को होगी। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम फाइनल (Finalists names) कर देंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पीसीसी मुख्यालय (PCC Headquarters) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आज सभी प्रभारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहा हूं। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं, लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस (Lord Birsa Munda’s Sacrifice Day) है। इनका बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उनकी लड़ाई केवल आदिवासी समाज (of tribal society) के लिए नहीं थी, बल्कि पूरे समाज के लिए थी। कमलनाथ ने टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर कहा कि मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं। सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।


प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक आज कमलनाथ के निवास पर होगी। इसमें कई नगरीय निकाय के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। हालांकि कांग्रेस की तरफ बड़े शहरों की सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए, जिनमें मोहर लगना बाकी है। इसमें भोपाल से पूर्व महापौर और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन, उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार, रीवा से अजय मिश्रा, मुरैना से शारदा सोलंकी, खंडवा से लक्ष्मी यादव, बुरहानपुर से पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा के नाम तय बताए जा रहे है।

हालांकि इन जगहों पर कई दूसरे उम्मीदवार भी दावा ठोक रहे हैं और भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे है। इधर भोपाल में पार्षदों के टिकट को लेकर भी घमाशान मचा हुआ है। टिकट में बाहरी उम्मीदवारों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विवाद होने के बाद दिग्विजय सिंह ने बुधवार रात को अपने निवास पर बैठक बुलाई थी। इसमें टिकट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Share:

Next Post

CM ने कहा, कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों को हर संभव सहयोग

Thu Jun 9 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कहा है कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना (corona) के कारण माँ-बाप को खो दिया है। उनकी शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज उनसे भेंट करने आई गत वर्ष की दसवीं कक्षा की टॉपर सुश्री वनिशा पाठक से […]