विदेश

कोरोना महामारी के बीच अमीर देश गरीबों का मार रहे हक, ये काम किया जिसकी गरीबों को सख्‍त जरूरत

जिनेवा। ओमिक्रॉन (omicron) स्वरूप के कारण दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की ताजा लहर में एक बार फिर अमीर देशों ने गरीब मुल्कों का हक मारकर (Rich countries kill the rights of poor countries) सिर्फ अपनी स्वार्थपूर्ति की है। नर्सों की अंतरराष्ट्रीय परिषद International Council of Nurses (ICN) की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में पीपीई (PPE) और टीकों (Vaccine) पर कब्जा जमाने वाले धनी देशों ने अब कमजोर मुल्कों के नर्सिंग स्टाफ की जमकर भर्तियां कर ली है ताकि अस्पतालों में उनके मरीजों की उचित देखभाल हो सके। लेकिन इस स्थिति ने न सिर्फ गरीब देशों में नर्सों की भारी कमी पैदा कर दी है बल्कि वैश्विक स्तर पर एक नैतिक सवाल भी खड़ा किया है। जिनेवा स्थित परिषद के सीईओ होवर्ड कैटॉन का कहना है, ओमिक्रॉन स्वरूप से बढ़ते संक्रमण के बीच गरीब देशों में नर्सिंग कर्मचारियों की अनुपस्थिति महामारी के दो साल में अब तक सबसे ज्यादा दर्ज की गई है।



अमीर देशों ने अस्पतालों में बढ़ते मरीजों को देखते हुए सैन्य कर्मियों, स्वयंसेवकों की सहायता तो ली ही है लेकिन वैश्विक स्तर पर नर्सों की भर्तियां भी की हैं। कोरोना और ग्लोबल नर्सिंग फोर्स पर रिपोर्ट के सह लेखक कैटॉन ने कहा कि ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों द्वारा नर्सिंग स्टाफ की अंतरराष्ट्रीय भर्तियों में जबरदस्त उछाल आया है।

इस स्थिति ने उनके द्वारा पहले की लहरों में पीपीई किटों और टीकों की जमकर खरीदारी और जमाखोरी की यादें ताजा कर दी हैं, जिनका गरीब मुल्क अब तक खामियाजा भुगत रहे हैं। वहीं, अब बड़ी तादाद में कमजोर देशों की नर्सों को अच्छे वेतन और घर का लालच देकर नियुक्त कर लेने से उन पर एक और संकट आ खड़ा हुआ है।

आईसीएन के डाटा के मुताबिक, महामारी शुरू होने से पहले वैश्विक स्तर पर 60 लाख नर्सों की कमी थी और इनमें से 90 फीसदी पद निम्न व मध्यम आय वाले देशों में खाली थे। हाल ही में हुई कुछ भर्तियां नाइजीरिया और कैरेबियाई हिस्सों समेत उप-सहारा देशों से की गई हैं।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना केस अचानक घटे, बीते 24 घंटों में 2.55 लाख नए मरीज, 614 की मौत

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत में इन दिनों कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कई शहरों में गुजरने की बात कही जा रही है. दिनोंदिन कोरोना संक्रमण (Covid 19 In India) के मामले भी बेहद अधिक सामने आ रहे हैं. अब रोजाना इनकी संख्‍या 3 लाख के पार जा रही है. लेकिन […]