खेल

विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में दीपिका ने एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदकों पर निशाना साधा

 

नई दिल्ली। विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता (Archery World Cup Stage 3 ) में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने शानदार प्रदर्शन कर विदेश में भारत (India) का नाम रोशन किया है. रांची के रहने वाली इस तीरंदाज ने एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदकों (three gold medals) पर निशाना साधा और ओलंपिक (Olympics) से पहले भारतीयों के लिए पदक की उम्मीदों को पूरा किया.  फ्रांस (France) के पेरिस (Paris) में चल रहे वल्र्ड कप स्टेज थ्री तीरंदाजी के रिकर्व मुकाबले में रविवार को दीपिका  ने पहले कोमालिका बारी और फिर अंकिता भक्त के सथ स्वर्ण पदक जीता.  भारतीय रिकर्व महिला टीम ने रविवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में मेक्सिको को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. 

क्वार्टर फाइनल में तुर्की को 6-0 से हराया

पेरिस विश्व कप 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों से पहले आखिरी वैश्विक प्रतियोगिता है. फाइनल में पहुंचने के रास्ते में, भारत ने सेमीफाइनल में फ्रांस को 6-2 से हराया और क्वार्टर फाइनल में तुर्की को 6-0 से हराया. पिछले सप्ताहांत, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और ओलंपिक के लिए महिला टीम कोटा स्थान से चूक गई. भारत ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए पहले मैच में कोलंबिया से 0-6 से हार गया.


दीपिका कुमारी, कोमलिका बारी और अंकिता भकत की टीम ओलंपिक क्वालीफिकेशन से बाहर होने के लिए कोलंबिया से अपना पहला मैच हार गई. भारतीय तीरंदाजों के लिए ओलंपिक खेलों के लिए महिला टीम कोटा स्थान जीतने का यह आखिरी मौका था. मेक्सिको, अमेरिका और इटली तीन शीर्ष टीमें थीं और उन्होंने ओलंपिक खेलों के लिए रिकर्व महिला टीम कोटा स्थान जीता.

2019 ओलंपिक योग्यता चक्र में, दीपिका ने टोक्यो ओलंपिक के लिए एक व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वालीफाई किया था, जबकि अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की पुरुष रिकर्व टीम ने नीदरलैंड में 2019 विश्व चैंपियनशिप के दौरान पुरुष वर्ग में टीम कोटा स्थान हासिल किया था.

Share:

Next Post

चर्चा में एमएस धोनी की वायरल फोटो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

Mon Jun 28 , 2021
  नई दिल्‍ली ।  टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. इसका कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक फोटो है. जो आईपीएल (IPL) में […]