इंदौर न्यूज़ (Indore News)

युवक कांग्रेस चुनाव में शहर के अध्यक्ष को प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट मिले

  • 2 हजार 704 वोटों से जीते दौलत बने ग्रामीण के अध्यक्ष

इन्दौर। कल युवक कांग्रेस चुनाव की मतगणना में इन्दौर के शहर अध्यक्ष बने रमीज खान पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले अध्यक्ष बने हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में दौलत पटेल को 2 हजार 704 वोट मिले हैं, वहीं जीत का अंतर भी सर्वाधिक रहा।
शहर के अध्यक्षों में पहले नंबर पर उज्जैन के भरत जोशी रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रमीज खान रहे, जिन्हें सर्वाधिक वोट मिले हैं। तीसरा नंबर जबलपुर के जतिन राज का रहा। मतगणना के बाद कल युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और प्रभारी कृष्णा अलवारु से मिले। दोनों पदाधिकारियों ने खान का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष दौलत पटेल भी कल दिल्ली पहुंच गए थे। रमीज खान कल दोपहर दिल्ली से लौटेंगे। उनके समर्थकों ने उनके ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की है। पटेल को 2 हजार 704 वोट मिले हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को उन्होंने 2051 वोटों से हराया। आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी दिल्ली पहुंच रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर पदाधिकारियों की शपथ और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : गोवा की नजरें प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने पर

Sat Dec 19 , 2020
गोवा। एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उम्मीद के अनुरूप शुरुआत नहीं कर पाई है। टीम ने शुरुआती छह मैचों में दो जीते हैं, दो ड्रॉ खेले हैं जबकि दो में उसे हार मिली है। गोवा अब शनिवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी, […]