देश

UP के इन गांवों में शाम होते ही बजेंगे नगाड़े और डीजे

नोएडा। उत्‍तरप्रदेश (UP) के गांव में शाम के समय सूरज ढलते ही डीजे (DJ) और नगाड़े बजाए जाएंगे। जितनी तेज आवाज में मुमकिन हो डीजे पर गाने बजाए जाएंगे, इन पर किसी का प्रतिबंध नहीं रहेगा, बल्कि प्रशासन की भी अनुमति होगी।

बता दें कि इस समय सूबे के कई इलाकों में पिछले साल की तरह टिड्डियों  (Locusts)का दल सक्रिय हो गया है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। इसी को देखते हुए यह आदेश गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिला प्रशासन ने जारी किया है। इसके साथ ही मशालें भी जलाई जाएंगी। टीन के डिब्बे भी जोर-जोर से बजाए जाएंगे। नगाड़े और थाली बजाने के निर्देश भी दिए गए हैं। टिड्डियों के संभावित हमलों को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है. बीते साल भी जून में ही लाखों टिड्डियों (Locust) के दल ने खेतों पर हमला किया था. टिड्डियों और उनके अंडों को भी कैसे खत्म किया जाए यह उपाय भी जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को बताए हैं।



गौतमबुद्ध नगर के जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने सभी किसानों को जानकारी देते हुए कहा है कि टिड्डियों के दल दिन के वक्त तो फसल खाते हैं और रात को अंडे देते हैं। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान और हरियाणा के रास्ते टिड्डियों के दल गौतमबुद्ध नगर में हमला कर सकते हैं।
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टिड्डियों के दल खासतौर पर बालुई मिट्टी में अंडे देते हैं. अगर खेत में इस तरह की मिट्टी है तो पहले से ही उसमें पानी भर दें। टिड्डियों को पानी और मिट्टी के तेल से भरी नाद में गिरा कर भी नष्ट किया जा सकता है।
टिड्डियों के दल से निपटने को रसायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरोपाइरीफॉस 20 फीसद, ईसी 1.25 लीटर मात्रा या क्लोरोपाइरीफॉस 50 फीसद+साइपरमेथ्रिन 5 फीसद की 480 मिली मात्रा या लैम्डा-साइहेलोथ्रिन 5 फीसद की 400 मिली मात्रा को 750 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव किया जाए।

Share:

Next Post

बाबा रामदेव का दावा- एक हफ्ते के अंदर लाने वाले हैं Black Fungus की आयुर्वेदिक इलाज

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन ब्लैक फंगस (Black Fungus) बड़ा खतरा बनकर सामने आया है और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच योगगुरु स्वामी रामदेव (Yog Guru Swami Ramdev) ने दावा किया है कि वह जल्द ही ब्लैक फंगस […]