उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पिछले 16 घंटों से पूरे Ujjain में अनवरत बारिश

  • शिप्रा नदी एवं गंभीर डेम में लगातार बढ़ रहा है पानी-कई निचली बस्तियों एवं कॉलोनियों में बारिश का पानी जमा हुआ
  • लोगों ने रात में निगम कंट्रोल रूम में लगाए फोन-शिप्रा में आ सकती है शाम तक बाढ़-अब तक 5 इंच से अधिक वर्षा

उज्जैन। शहर एवं जिले में इंद्रदेवता ने कृपा कर दी है और कल रात्रि 8 बजे से अनवरत पानी गिर रहा है। रात्रि में बारिश का क्रम शुरू हुआ जो कि नॉन स्टॉप दोपहर 12 बजे तक जारी था तथा शिप्रा नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है और छोटा पुल डूब गया था तथा गंभीर डेम में हर एक घंटे में एक एमसीएफटी पानी बढ़ रहा है। इसी तरह बारिश होती रही तो शाम तक शिप्रा में बाढ़ आ जाएगी। रातभर हुई बारिश से उज्जैन की कॉलोनियों और निचली बस्तियों में पानी भराने की सूचना प्राप्त हुई है तथा प्रशासन अलर्ट पर है।
कल से सावन माह की शुरुआत हुई और इसी के साथ शाम ढलते उज्जैन में मध्यम, तेज बरसात शुरु हो गई। आज दोपहर 12 बजे तक तभी से अनवरत 16 घंटे की झड़ी के रूप में सावन बरसता रहा। रातभर में शहरी क्षेत्र में ही 2 इंच पानी बरस गया। इस दौरान शिप्रा में उफान नहीं आ पाया। नगर निगम में भी किसी इलाके में जलजमाव होने की शिकायत नहीं पहुँची। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पंचांग गणना से श्रावण मास की शुरुआत कल सुबह से हो हुई थी। इसी के साथ कल शाम से ही शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो गया था। रात 12 बजे तक मध्यम, तेज बारिश हुई और इसके बाद लगातार सुबह 6 बजे तक तेज बारिश का दौर चला। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त के मुताबिक उज्जैन में कल शाम 5 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 50.4 अर्थात 1.98 इंच पानी बरस गया। इसे मिलाकर अब तक उज्जैन में 312 मिमी यानि 12.28 इंच बरसात हो चुकी है। शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। शाम से शुरु होकर कल पूरी रात सावन झड़ी के रूप में बरसता रहा। आज सुबह से दोपहर तक भी यह झड़ी लगी हुई थी। दोपहर 12 बजे तक झड़ी को लगे 16 घंटे हो चुके थे। इसके बाद भी बारिश का दौर चल रहा था। नगर निगम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक कल रात से लगी झड़ी के दौरान आज सुबह तक शहर के किसी भी इलाके से जलजमाव की शिकायत नहीं पहुँची। हालांकि लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। नईसड़क, छत्रीचौक, पुरानी सब्जी मंडी, भार्गव मार्ग से लेकर केडीगेट चौराहा, जूना सोमवारिया, लोहे का पुल, तोपखाना, डाबरी पीठा की सड़कों पर पानी जमा होने से इन क्षेत्रों में वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आ रही थी। इसी तरह फ्रीगंज में भी तीन बत्ती चौराहा और टॉवर के आसपास की कई सड़कें पानी से सराबोर नजर आ रही थी।

शिप्रा पर असर नहीं झड़ी का
इधर रिमझिम बारिश के चलते भले ही शहर की सड़कें घुटनों तक कई इलाकों में डूब गई लेकिन इस बारिश का असर रात से लेकर आज सुबह तक शिप्रा नदी के जलस्तर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। आज सुबह 11 बजे तक शिप्रा का जलस्तर छोटे पुल के नीचे था। यहाँ शिप्रा पुल से टकराकर बह रही थी। इधर सड़कों के साथ-साथ शहर की कई कॉलोनियों में भी पानी भर गया था। हालांकि मध्यम बारिश के कारण जलजमाव जैसे हालात नहीं थे।

Share:

Next Post

भंवरकुआं चौराहे के चारों कोनों की अवैध गुमटियां और कब्जे ध्वस्त होंगे

Sun Jul 25 , 2021
कल यातायात पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था, अब एक-दो दिन में नगर निगम की टीमें लेफ्ट टर्न चौड़े करने के लिए मौका निरीक्षण करने जाएंगी तीन साल से अटके भंवरकुआं चौराहे को अब मिलेगी गति इंदौर। भंवरकुआं चौराहे को संवारने और लेफ्ट टर्न की रोटरियां चौड़ी करने का मामला तीन सालों से अटका […]