देश

तब्लीगी जमात में शामिल 8 देशों के 76 विदेशी नागरिकों को जमानत

नई दिल्ली । दिल्ली की साकेत कोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 8 देशों के 76 विदेशी नागरिकों को जमानत दे दी है। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर ने इन 76 विदेशी नागरिकों को दस-दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया।

साकेत कोर्ट ने जिन 8 देशों के 76 विदेशी नागरिकों को जमानत देने का आदेश दिया उनमें माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, दिजिबाउटी, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका और म्यांमार शामिल हैं। साकेत कोर्ट ने आज ही 60 मलेशियाई नागरिकों को सात-सात हजार रुपये के जुर्माने पर बरी कर दिया। इन मलेशियाई नागरिकों ने समझौते के लिए याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया।

Share:

Next Post

ऐतिहासिक स्मारकों में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग

Fri Jul 10 , 2020
नई दिल्ली । छह जुलाई से ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने के बाद अब संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने ऐतिहासिक स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होगी। इस संबंध में दी जाने वाली आवश्यक कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया को सरल करते हुए 15 दिनों के अंदर अनुमति दी जाएगी। संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद […]