बड़ी खबर

आयकर विभाग की दिल्ली एनसीआर के 4 नामी अस्पतालों पर छापेमारी


नई दिल्ली । आयकर विभाग (Income Tax Department) ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के 4 नामी अस्पतालों पर (On 4 Renowned Hospitals) छापेमारी की (Raids) । आयकर विभाग टैक्स चोरी के आरोप में नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के चार नामी प्राइवेट अस्पतालों में छापे मारे। आयकर विभाग ने अभी तक छापेमारी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


जिन अस्पतालों में छापेमारी की उनमें ओआरजी अस्पताल, एसएसबी अस्पताल, एकॉर्ड अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 11 और 12 के अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलग-अलग सेक्टरों में तलाशी अभियान जारी है।

प्रत्येक अस्पताल में आयकर विभाग की 14-15 सदस्यीय टीम मौजूद थी। वे इन अस्पतालों के पिछले तीन साल के लेन-देन की जांच कर रहे हैं। कारोबारी सौदों से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों की सहायता के लिए, स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम भी अस्पतालों में मौजूद है।

Share:

Next Post

राहुल के बाद सोनिया ने भी लिया मोतीलाल का नाम, ED से कहा- वही देखते थे पैसों का मामला

Wed Jul 27 , 2022
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 3 दिनों तक पूछताछ की. ED से जुड़े सूत्रों ने आजतक को बताया कि पूछताछ के दौरान सोनिया ने ठीक उसी तरह के जवाब दिए, जैसे राहुल गांधी ने दिए थे. जांच एजेंसी ने उनसे एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड […]