इंदौर न्यूज़ (Indore News) व्‍यापार

इन देशो में Income Tax नहीं भरा जाता ,जानिए क्या है वजह?


दिल्ली। हमारे देश के Income Tax System से हर कोई वाकिफ है लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इनकम टैक्स का सिस्टम ही नहीं है.वहां आपको अपनी कमाई पर कोई टैक्स नहीं देने का प्रावधान है ।ऐसे देशो में मिडिल क्लास पर टैक्स से जुड़ा कोई भी बर्डन नहीं होता है । जैसे भारत में मिडिल क्लास की नजर इनकम टैक्स के स्लैब पर रहती है क्योंकि इस टैक्स स्लैब से ही उसके साल भर का टैक्स का आंकलन होता है और आगे फिर इसी आधार पर वो लोग अपना निजी बजट तैयार करते है.अतः हमारे यहाँ इनकम टैक्स की जानकारी बहुत मायने रखती है
जानिए उन देशो के बारे में जहाँ ये सिस्टम नहीं है

Zero Income tax सिस्टम है Saudi Arab में

जहाँ एक ओर सऊदी अरब की गिनती पुरे विश्व में सबसे बड़े Oil Exporter के रूप में होती है. और उसके तेल का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है और वही सबसे बड़ा उसकी आमदनी का जरिया भी है ऐसे में वहां की सरकार नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेती है लेकिन हाँ वहां सोशल सिक्योरिटी पेमेंट्स (Social Security Payments) और कैपिटल गेन्स (Capital Gains) नागरिकों से लिया जाता है.

Qatar में भी नहीं भरा जाता इनकम टैक्स

कतर भी एक अमीर देश है. और शायद यही कारण है की सरकार इस वजह से अपने नागरिकों पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाती है. बल्कि यहाँ पर तो कैपिटल गेन्स (Capital Gains) और धन या संपत्ति ट्रांसफर करने के मामले में भी किसी प्रकार का कोई भी टैक्स जनता से नहीं वसूला जाता है।

टैक्स फ्री सिस्टम है Oman में भी
दुनिया का ही एक और अमीर देशो की गिनती में गिनाने वाला देश है ओमान । . Oman में तेल का बहुत बड़ा स्टॉक है. इस वजह से ओमान की सरकार अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेती है. इनकम टैक्स की व्यवस्था न होने से ओमान के नागरिकों को काफी राहत मिलती है.यहाँ भी सरकार की तरफ से कोई भी टैक्स का बर्डन नहीं है।

Kuwait भी है Tax Free

आपको बता दे की कुवैत में भी इनकम टैक्स की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां की सरकार द्वारा भी किसी भी नागरिक से इनकम टैक्स के नाम पर कोई भी राशि नहीं ली जाती है. इनकम टैक्स से राहत जरूर है लेकिन प्रत्येक नागरिक को Social Insurance में योगदान करना बिलकुल ज़रूरी है.

Bermuda में Income Tax का अलग गणित है
बरमूडा दुनिया का एक बहुत ही छोटा देश है. बरमूडा की सरकार नौकरी-पेशा वर्ग पर 14 फीसदी का Pay Roll टैक्स लगाती है. पे रोल टैक्स के अलावा किसी भी नागरिक से कोई भी प्रकार का इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है.

इन देशो में रहने वाले लोगो को इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है जिसकी वजह से ये उसके बर्डन से भी दूर रहते है

Share:

Next Post

कांग्रेसी नेता के घर में घुसा चोर, लोगों ने पकड़ा

Tue Feb 2 , 2021
उज्जैन। शहर कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के घर में सोमवार देर रात में अज्ञात बदमाश चोरी करने की नियत से घूसा गया। परिजनों को जानकारी लगी तो आरोपित मौके से भागा, लेकिन शोर मचाने के कारण लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चोरी […]