इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टीनू संघवी सहित इंदौर के कई नामी बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर के छापे

सुबह-सुबह इंदौरी कारोबारियों की नींद उड़ाई आयकर अधिकारियों ने

इंदौर। दीपावली के पूर्व जीएसटी छापों (GST Raid) के साथ अब आयकर विभाग (Income tax department) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। आज सुबह इंदौर में जाने-माने रियल इस्टेट कारोबारी भूपेश उर्फ टीनू संघवी सहित अन्य के ठिकानों पर छापे मारे गए। शहर के रियल इस्टेट कारोबारियों (Indore Real Estate Business man) में इन छापों से हडक़ंप मच गया है। शुभम्-लाभम् ग्रुप पर यह कार्रवाई की गई, जिनमें सुमित्र मंत्री, पप्पू मंत्री से लेकर अन्य तो शामिल हैं ही, वहीं राजेंद्र बिसानी, जो कि टीनू के ही पार्टनर बताए जाते हैं, के अलावा एक अन्य फाइनेंसर सहित अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। हालांकि आयकर विभाग ने इन छापों को लेकर अभी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है। संघवी के निवास प्रगति विहार से लेकर जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम मय पुलिस बल के धावा बोलने सुबह 6 बजे ही पहुंच गई।

पछले एक साल के इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार ऊंचाइयों पर है और धड़ाधड़ चारों तरफ कालोनियां कटने लगी, जिसमें दो नम्बर का करोड़ों रुपया खपाया जा रहा है, जिसके चलते आयकर विभाग ने आज रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दा सहित अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा भी कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई थी। आज टीनू संघवी के प्रगति विहार स्थित आलीशान बंगले, जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय के अलावा उनसे जुड़े पार्टनरों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक टीनू के अलावा शुभम लाभम ग्रुप के सुमत, मंगल, पप्पू सत्यनारायण मंत्री भी आयकर विभाग की चपेट में आया है, जिसमें सुमित्र मंत्री, पप्पू मंत्री से लेकर राजेन्द्र बिसानी, जो कि टीनू के पार्टनर हैं, के अलावा एक अन्य फाइनेंसर और कनाडिय़ा रोड पर टीनू के साथ ही कालोनी काटने वाले सहित अन्य पर भी कार्रवाई की सूचना है। टीनू का हिसाब-किताब अनीता और शीतल नामक अकाउंटेंट के पास रहता है। उनके यहां भी आयकर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी मिली है। इसी तरह मंत्री समूह से जुड़े प्लायवुड के एक व्यवसायी और सांवेर रोड की एक फैक्ट्री एचडी वायर्स पर भी कार्रवाई की सूचना है। हालांकि आयकर विभाग ने इन छापों को लेकर कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है। इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा यह छापामार कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक टीनू संघवी के ठिकानों पर तो सुबह 4-5 बजे ही टीमें पहुंच गई थी, लेकिन कार्रवाई 6 बजे के बाद शुरू की गई। आज की यह छापामार कार्रवाई मुख्य रूप से टीनू संघवी पर ही की गई है और उनसे जुड़े कारोबारी, फाइनेंसर, एचडी वायर्स ग्रुप के दिलीप जैन, Dev’s बेकरी, रजत ज्वैलर्स व अन्य भी चपेट में आ गए। आयकर विभाग की कार्रवाई में अधिकांश रियल इस्टेट के कारोबारी ही चपेट में आते हैं। इससे पहले भी संजय दासोद, गोपाल गोयल सहित कई लोगों पर आयकर ने कार्रवाई की थी और उनके साथ ही उनसे जुड़े दलाल, फाइनेंसर चपेट में आए थे। इससे पहले जिला प्रशासन ने भी डायरी कारोबार को लेकर रियल इस्टेट कारोबारियों को निशाना बनाया था।

Share:

Next Post

आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अशोक गहलोत, सियासी संकट के बाद राहुल गांधी से होगी पहली मुलाकात

Sat Oct 15 , 2022
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में सियासी संकट के बाद पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आमना-सामना होगा। सीएम गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तहत बेल्लारी (Ballari) में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सीएम अशोक गहलोत जयपुर से विशेष विमान से 9 बजे रवाना […]