इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टमाटर, शिमला सहित अन्य सब्जियों के भाव में तेजी

इंदौर।   इन दिनों आलू(Potato), प्याज (Onion) सहित हरी सब्जियों (Vegetables) के भाव में जबरदस्त (Tremendous) तेजी है। त्योहार को लेकर किसान (Farmer) कम मात्रा में सब्जियां ला रहे हैं, जिसके कारण भाव में बढ़ोतरी हुई है। मंडी (Mandi) में प्याज (Onion) 35 प्रतिकिलो तक बिका, वहीं बाजारों (Markets) में इसकी कीमत 40 से 45 रुपए तक पहुंच गई है। बेस्ट प्याज 50 रुपए किलो मिला है। इसी प्रकार टमाटर 1000 से 1100 कैरेट बेस्ट क्वालिटी का तथा मीडियम 800 से 850 कैरेट बिका है तथा छोटा टमाटर साढ़े चार से साढ़े 500 कैरेट बिका। शिमला मिर्च ( Capsicum) मंडी में ही 120 से 120 रुपए किलो तथा धनिया (Coriander) भी 110 से 120 रुपए किलो मिल रहा है। इसी तरह फूलगोभी, गवारफली, तुरई, भिंडी, गिलकी, लौकी, बैंगन व करेला सहित हरी सब्जियों के भाव में भी डेढ़ गुना बढ़ोतरी हो गई है।


त्योहार बाद ही भाव में कमी
मंडी व्यापारियों (Mandi Traders) का कहना है कि आगामी दिनों में दीपावली और छठ त्योहार आ रहा है, इसलिए हरी सब्जियों सहित फलों के भाव में कमी आना मुश्किल है। त्योहार के बाद ही भाव में कमी आ सकती है।
प्याज की नीलामी
दशहरे को लेकर 2 दिन मंडी बंद रही। शनिवार को बासी दशहरा को लेकर मंडी (Mandi) में अवकाश था, वहीं रविवार को सालों से आलू-प्याज की नीलामी नहीं होती है, इसलिए मंडी (Mandi) बंद थी। आज सोमवार को ही सुचारु रूप से मंडी में नीलामी शुरू की जाएगी।


निरंजनपुर, पाटनीपुरा तथा मालवा मिल सहित अन्य मंडियों में और तेजी
चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) से ही शहर की छोटी मंडियों में माल आता है। जब वहीं पर भाव तेज हैं तो दूसरी मंडियों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। निरंजनपुर, राजकुमार (Rajkumar), मालवा मिल (Malwa Mill), पाटनीपुरा, नंदलालपुरा, सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) सहित अन्य मंडियों में चोइथराम मंडी की अपेक्षा सभी सब्जियों में 10 से 12 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।

Share:

Next Post

खुदाई से पुरानी लाइनें फूटीं, नए अस्थायी कनेक्शन किए

Mon Oct 18 , 2021
बड़ा गणपति क्षेत्र में नई मुसीबत, अब रहवासियों का कीचड़ से सामना इंदौर। बड़ा गणपति क्षेत्र (Bada Ganapti Area) में नगर निगम (Municipal Corporation) कई दिनों से लाइनों के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर चुका है। तोडफ़ोड़ के कारण सडक़ों पर भी कई जगह मलबा फैला था। रात में हुई बारिश से आज सुबह […]