खेल

IND vs AUS : टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, रचा इतिहास


सिडनी टेस्ट (Sydney Test) नतीजा निकलने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है। टीम ने सिडनी में वो कमाल किया है जो बीते 41 सालों में नहीं हुआ। भारत ने आखिरी बार ये कमाल साल 1979 में किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम ने बगैर सिडनी टेस्ट का नतीजा निकले कौन से झंडे गाड़ दिए। तो इसका जवाब भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) तीसरे टेस्ट की चौथी इनिंग (Fourth Inning) के ही खेल में छिपा है।

भारत ने 41 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जो इतिहास बनाया है वो चौथी पारी (Fourth Inning) में सबसे लंबे वक्त तक विकेट पर टिके रहना यानी बल्लेबाजी करने का है। 1979 के बाद से ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने एशिया से बाहर इतने लंबे वक्त तक चौथी इनिंग में बैटिंग की है। इतना ही नहीं पिछले 10 सालों में ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने 100 से ज्यादा ओवर खेले हैं।

सिडनी में भारत ने 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो इसमें उसके बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही। 29 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसा देखने को मिला जब भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली। आखिरी बार टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा गेंदे चौथी इनिंग में 1992 में एडिलेड में खेले टेस्ट मैच में खेली थी। सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 205 गेंदों का सामना किया। ऋषभ पंत ने 118 गेंदे खेली जबकि हनुमा विहारी 100 से ज्यादा गेंदे खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।

Share:

Next Post

सिडनी टेस्ट : भारत का संघर्ष जारी, पंत ने लगाया अर्धशतक

Mon Jan 11 , 2021
सिडनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच तक 3 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए अभी भी 201 रनों की जरूरत है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 73 और भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट […]