खेल

Ind vs Eng: जडेजा की जगह खेलेंगे आर अश्विन

नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (Englend) के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बावजूद टीम इंडिया (Team India) 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का हेडिंग्ले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है।



बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि दूसरे टेस्‍ट के बाद से ही भारतीय गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज, मोहम्‍मद शमी सभी की तारीफ हो रही है, मगर कप्‍तान कोहली के एक फैसले पर इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से निराश ही किया है। उन्‍होंने 44 ओवर फेंके, मगर एक भी सफलता नहीं मिली. लॉर्ड्स की जीत भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रही थी। स्पिनर जडेजा गेंद से लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जिस वजह से लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में अश्विन को मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा

Share:

Next Post

रवि दहिया, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट नहीं कर पाएंगे कुश्ती! रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने दिया नोटिस

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। इस वर्ष हुए टोक्यो ओलिमपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पहलवानों ने एक सिल्वर सहित 2 मेडल जीत देश का गौरव बढ़ाया। लेकिन वही दूसरी और पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर विवाद भी हुआ, जिसके बाद उन्हें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की ओर से नोटिस दिया गया है। साथ […]