खेल

सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा

नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने नेदरलैंड्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. 25 गेंदों पर 204 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 51 रन बनाए. इस रन को बनाते हुए सूर्यकुमार ने नेदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. नतीजा ये हुआ कई नए कीर्तिमान तो बने ही साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया.

सूर्यकुमार की नेदरलैंड्स के खिलाफ खेली 204 की स्ट्राइक रेट से पारी साल 2022 में उनके बल्ले से निकली 5वीं ऐसी पारी है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार का रहा है. एक ही साल में ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं. यानी ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है.


अब जरा वो रिकॉर्ड भी जान लीजिए जहां उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा है. ये रिकॉर्ड साल 2022 में T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों का है. नेदरलैंड्स के खिलाफ अपनी 51 रन की पारी का 9वां रन बनाते ही सूर्यकुमार ने ये कमाल किया.

नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम थे. उन्होंने 19 मैचों में 825 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव के तब 816 रन ही थे. लेकिन, नेदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव के अब इस साल 25 मैचों में 867 रन हो गए हैं. और वो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में लीडिंग विकेटटेकर बन गए हैं.

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा

Thu Oct 27 , 2022
नई दिल्ली: पाकिस्तान पर जीत के साथ टी20 विश्व कप में शानदार आगाज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपनी सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है. सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने उम्मीदों को मुताबिक नेदरलैंड्स को बिना किसी मुश्किल के 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत […]