खेल

IND vs ENG: आर. अश्विन के 500वें विकेट पर हुआ बवाल, अंपायर ने पहले आउट दिया, फिर नॉटआउट

विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट में 499 विकेट (499 wickets in test) पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम (Visakhapatnam) में खेले गए दूसरे टेस्ट के ज़रिए भारतीय स्पिनर (Indian spinner) ने 499 विकेट का आंकड़ा छूआ. इसी मुकाबले में अश्विन 500 टेस्ट विकेट ( 500th Test Wicket Dispute) का आंकड़ा भी छूने ही वाले थे कि अंपायर ने बैटर को आउट देकर नॉटआउ करार दे दिया. यानी, पहले अंपायर ने बैटर को आउट दिया और फिर उसे नॉटआउट में तब्दील कर दिया. तो आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और क्या है पूरा माजरा।


मुकाबले की चौथी पारी के 63वें ओवर में बैटिंग कर रहे टॉम हार्टले ने अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर गई और कैच कर लिया गया. भारतीय टीम की तरफ से कैच के लिए अपील की गई और फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया।

लेकिन हार्टले ने कैच के लिए रिव्यू लिया और फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में चेक किया, जिसमें गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं दिखा और फिर हार्टले को नॉटआउट दे दिया गया. गेंद हार्टले की बांह पर लगी थी।

लेकिन कैच के बाद थर्ड अंपायर ने LBW चेक किया. थर्ड अंपायर ने LBW के लिए फैसला ‘अंपायर कॉल’ के ज़रिए किया. क्योंकि भारतीय टीम ने कैच के लिए अपील की थी, तो LBW में फील्ड अंपायर का फैसला नॉटआउट रहा. इसलिए जब थर्ड अंपायर ने ‘अंपायर कॉल’ को फैसला बताया तो हार्टले नॉटआउट रहे।

दोबार DRS चेक करने के लिए भिड़े रोहित शर्मा
फील्ड अंपायर ने कैच के लिए हार्टले को आउट दिया था, जिसे रिव्यू के बाद उन्होंने बदल लिया और हार्टले नॉट आउट रहे. लेकिन जब थर्ड अंपायर ने LBW चेक किया तो ‘अंपायर कॉल’ पर फैसला दिया, जिससे हार्टले एक बार फिर नॉटआउट ही रहे. अंपायर के फैसले को देख रोहित शर्मा समेत टीम के कई खिलाड़ी अपंयार के पास गए और DRS दोबारा चेक किया गया, लेकिन हार्टले दोनों ही कंडीशन में नॉटआउट ही रहे।

Share:

Next Post

UP Budget 2024 : CM योगी का यूपी के युवाओं को तोहफा, मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

Mon Feb 5 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। उत्‍तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) युवाओं को पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन देगी. सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश (present the budget) किया. बजट में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. वित्त मंत्री ने बताया […]