देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिया कांग्रेसी नेता को भाजपा में आने का आमंत्रण

देवास। मध्‍यप्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) में आने वाले समय में कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है। सबसे ज्‍यादा कांग्रेस में होगा, क्‍योंकि जिस तरह कांग्रेसी नेता अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं यह सभी के सामने आने लगा है। अब एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्‍यप्रदेश भाजपा सरकार (Madhya Pradesh BJP Government) की मंत्री खुलेआम कांग्रेस नेता को भोपाल में आने का न्योता दे रही हैं, हालांकि मंत्री की तरफ से मिले न्योते पर कांग्रेस नेता ने ऐसा जवाब दिया कि सभी ठहाका लगाने लगे।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) यहां मौजूद थीं। जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) के साथ हुई उनकी मुलाकात चर्चा का विषय बन गया। बातों ही बातों में प्रभारी मंत्री ने वर्मा को कह दिया कि झंडा तो आप ही पकड़ते हो, भाजपा में आ जाओ। आपका हमारी पार्टी में स्वागत है। इस पर वर्मा बोले, सज्जन वर्मा ने कहा कि हुकूम है तो मैं तैयार हूं। इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि सर्किट हाउस में शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) और कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। इसके जवाब में पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा हुकूम मैं तो तैयार हूं।आपके शिवराज सिंह आने नही दे रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं। कुछ ही सेकेंड के बाद यशोधरा राजे सिंधिया कहती हैं कि आपका स्वागत है। इसपर सज्जन सिंह भी बड़ी विनम्रता से कहते हैं कि हमें गर्व है कि आप हमारे जिले की प्रभारी मंत्री हैं।

Share:

Next Post

IND vs ZIM ODI : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका, तीनों मैचों से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर

Tue Aug 16 , 2022
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाएं कंधे में चोट के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर को यह चोट ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर […]