बड़ी खबर

इंडी गठबंधन परिवारवाद और भ्रष्टाचारी पार्टियों का गठबंधन है : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा


भागलपुर । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि इंडी गठबंधन (Indi Alliance) परिवारवाद और भ्रष्टाचारी पार्टियों का गठबंधन है (Is an alliance of Nepotism and Corrupt Parties) । इस गठबंधन में आधे जेल तो आधे जमानत पर हैं।


बिहार के भागलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत पूरा परिवार जमानत पर है। जबकि, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन सहित आप के कई नेता जेल में हैं। आज देश बदल रहा है। भागलपुर में सड़कों की स्थिति बदल गई है।

 

आज देश में राजनीतिक सोच, संस्कृति और तौर-तरीके बदल गए हैं। पहले चुनाव में जातियों की बात होती थी, आज विकास की बात होती है। आज विकासवाद पर लोग चर्चा कर रहे हैं। पहले पता नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। हमने वो दिन भी देखे हैं। आज बदलता बिहार और बदलता भागलपुर भी अपनी आंखों से देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालू यादव आपातकाल में जेल गए थे, लेकिन आज वे उसी कांगेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं। मटन बनाना सिखा रहे हैं। जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहे थे, वो अब उनके साथ हो गए। कोरोना और यूक्रेन युद्ध के बाद करीब सभी देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति लुढ़क गई। लेकिन, आज भी भारत खड़ा है। भारत की अर्थव्यवस्था आज पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Share:

Next Post

MP बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का अग्रवाल और जयंत यादव ने किया टॉप

Wed Apr 24 , 2024
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने आज हाईस्कूल (High School) और हायर सेकेंडरी (Higher Secondary) स्कूल का परीक्षा परिणाम (Exam result) घोषित कर दिया है. कक्षा 12वीं में जहां छात्र ने परचम लहराया है, तो वहीं कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में छात्रा अव्वल रही है. माध्यमिक शिक्षा मंडल […]