देश व्‍यापार

भारत और जीसीसी मुक्त व्यापार समझौता वार्ता को दोबारा आगे बढ़ाने पर सहमत

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) (India and the Gulf Cooperation Council (GCC)) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोनों क्षेत्रों के बीच बातचीत फिर से शुरू की जाएगी।


पीयूष गोयल और जीसीसी के महासचिव महामहिम डॉ. नायफ फलह एम. अल-हजरफ ने गुरुवार को यहां एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इंडिया-जीसीसी एफटीए पर चर्चा करने का इरादा व्यक्त किया। मंत्रालय के मुताबिक दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि एफटीए वार्ता को औपचारिक रूप से दोबारा शुरू करने के लिए सभी कानूनी व तकनीकी आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। एफटीए एक आधुनिक और समग्र समझौता है, जिसके दायरे में माल और सेवाओं को रखा गया है। दोनों पक्षों ने कहा कि एफटीए से नए रोजगार पैदा होंगे। इससे भारत तथा जीसीसी देशों में सामाजिक व आर्थिक अवसरों को विस्तार मिलेगा।

जीसीसी खाड़ी क्षेत्र के छह प्रमुख देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन का एक संघ है। जीसीसी इस समय भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार है। वित्त वर्ष 2021-22 में इनके बीच होने वाला द्विपक्षीय व्यापार 154 अरब यूएसडी था, जिसमें निर्यात करीब 44 अरब यूएसडी और आयात लगभग 110 अरब यूएसडी (33.8 अरब का गैर-तेल निर्यात और 37.2 अरब यूएसडी गैर-तेल आयात) था। भारत में जीसीसी का निवेश इस समय 18 अरब यूएसडी से अधिक का है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राहुल गांधी और प्रियंका ने भगवान ओंकारेश्वर के किए दर्शन, मां नर्मदा को चढ़ाई चुनरी

Sat Nov 26 , 2022
खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तीसरे दिन शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ओंकारेश्वर पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी थीं। राहुल और प्रियंका यहां मां नर्मदा की संध्या आरती में शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा आरती की और मां नर्मदा को […]