खेल

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान फिर होंगे आमने-सामने, टी-20 वर्ल्ड कप में इस दिन होगी भिड़ंत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में आज तक भारत से जीता नहीं है। साल 2021 में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इससे पहले 2021 टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे यूएई स्थानांतरित कर दिया गया।

2021 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं इस बात को लेकर संदेह था। लेकिन अब साफ हो गया है कि दोनों प्रतिदव्ंदी आपस में आगामी  टी-20 विश्व कप में खेलेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में यह मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

बीते महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2021 में खेले जाने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप के ग्रुप का ऐलान किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस विश्व का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में करा रहा है। यह विश्व कप 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर कर खेला जाएगा। चिर प्रतिदंवदी भारत और पाकिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में यह मुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व कप में मार्च 2021 तक की टीमों के रैंक के आधार पर ग्रुप बनाए गए हैं।

Share:

Next Post

फ्लायबिग एयरलाइंस 1 अक्टूबर से फिर शुरू करेगी इंदौर से उड़ानें

Wed Aug 4 , 2021
 अहमदाबाद और रायपुर के लिए चलेंगी उड़ानें इसी माह आ सकते हैं कंपनी के दो विमान इंदौर। इंदौर को अपना बेस बनाने वाली देश की पहली एयरलाइंस फ्लायिबग 1 अक्टूबर से दोबारा इंदौर से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने अप्रैल में यात्री संख्या कम होने पर इंदौर से उड़ानें बंद कर दी थीं, लेकिन […]