विदेश

भारत ने नेपाल को बिजली निर्यात करने संबंधी समझौते को दी मंजूरी

काठमांडू (kathmandu)। भारत ने नेपाल की तरफ से बिजली व्यापार समझौते (electricity trade agreement) को नवीनीकरण करने के लिए किए गए आग्रह पर तीन महीने की स्वीकृति दे दी है। नेपाल-भारत के बीच पांच साल के लिए हुए बिजली आयात समझौता के लिए हर वर्ष नवीनीकरण करना पड़ता है लेकिन इस बार भारत की तरफ से तीन महीने के लिए ही नवीनीकरण किया गया है।



नेपाल विद्युत प्राधिकरण के प्रवक्ता चन्दन घोष ने बताया कि आज ही भारत के एनर्जी एक्सचेंज बोर्ड की तरफ से प्राधिकरण को बताया गया कि तीन महीने के लिए बिजली आयात समझौते की स्वीकृति दे दी गई है। घोष ने यह भी कहा है कि अप्रैल से जून तक भारत की तरफ से नेपाल को 554 मेगावाट बिजली आयात करने की स्वीकृति दी गई है। 500 मेगावाट बिजली का ढल्केबर मुजफ्फरपुर प्रसारण लाइन से आयात किया जाएगा, जबकि बाकी 54 मेगावाट बिजली टनकपुर प्रसारण लाइन से आयात होगी।

नेपाल-भारत के बीच पांच साल के लिए हुए बिजली आयात समझौता के लिए हर वर्ष नवीनीकरण करना पड़ता है लेकिन इस बार भारत की तरफ से तीन महीने के लिए ही नवीनीकरण किया गया है। इस समय भारत से कम से कम 650 मेगावाट बिजली आयात हो रहा है। इसमें भी करीब 100 मेगावाट की बिजली कटौती करते हुए नवीनीकरण किया गया है।

Share:

Next Post

इंदौर में मूक-बधिर दिव्यांग युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने वाला देश का पहला स्टार्टअप शुरू

Sun Mar 31 , 2024
सौर ऊर्जा से फल-सब्जी सुखाने की ट्रेनिग ले रही हैं दिव्यांग युवतियां आनन्द सर्विस सोसायटी इंदौर सम्भाग की 25 हजार दिव्यांग युवतियों को अपने पैरों पर खड़ा करेगी इंदौर। सौर ऊर्जा के जरिये सोलर ड्रायर से फल सब्जी सूखाने वाला मूक बधिर दिव्यांग युवतियों का देश का पहला स्टार्टअप सांवेर रोड पर निजी औद्योगिक क्षेत्र […]