बड़ी खबर व्‍यापार

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता आज से लागू, 6000 से ज्यादा उत्पाद निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

नई दिल्‍ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता (FTA) गुरुवार यानी आज से लागू हो जाएगा। इसके बाद अब भारत के छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात (export of products) पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे।

इससे ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हजारों घरेलू सामान जैसे कपड़ा, चमड़ा आदि को शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान की जा सकेगी। निर्यातकों और उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों के मुताबिक, यह समझौता करीब पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 45-50 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा।


आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित छह हजार से ज्यादा क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा। ईसीटीए पर 2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे। इससे श्रम प्रधान क्षेत्रों में अत्यधिक लाभ होगा, जिनमें कपड़ा और परिधान, कृषि और मछली उत्पाद, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, खेल के सामान, आभूषण, मशीनरी और बिजली के सामान शामिल हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियान एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय निर्यातकों के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है। उन्होंने कहा, यह समझौता लागू होने के दिन यानी 29 दिसंबर से हमारे लिए अपार अवसर प्रदान करेगा।

भारत को पहले दिन से ही मिल सकेगा लाभ: फियो
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा, यह समझौता लागू होने के पहले दिन से ही हमारे लिए अपार अवसर उपलब्ध कराएगा। एफटीए के तहत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से मूल्य के लिहाज से करीब 96.4 फीसदी निर्यात शून्य-शुल्क पहुंच की पेशकश कर रहा है। इसमें कई ऐसे उत्पाद शामिल हैं, जिस पर ऑस्ट्रेलिया अभी पांच फीसदी तक सीमा शुल्क लगाता है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2021-22 में 8.3 अरब डॉलर का निर्यात किया है।

Share:

Next Post

ईरान ने इजरायल को दी धमकी, वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

Thu Dec 29 , 2022
तेहरान। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) को धमकी दी है कि अगर उसने उसके परमाणु ठिकानों (nuclear bases) की तरफ देखा भी तो उसके दूसरे सबसे बड़े शहर तेल अवीव (missile attack on tel aviv) पर मिसाइल हमले कर नेस्ताबूद कर देगा। तेल अवीव भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) के […]