विदेश

ईरान ने इजरायल को दी धमकी, वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

तेहरान। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) को धमकी दी है कि अगर उसने उसके परमाणु ठिकानों (nuclear bases) की तरफ देखा भी तो उसके दूसरे सबसे बड़े शहर तेल अवीव (missile attack on tel aviv) पर मिसाइल हमले कर नेस्ताबूद कर देगा। तेल अवीव भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) के किनारे बसा सबसे महंगा शहर (Most expensive city) है।

ईरान की सरकारी प्रसारण कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि ईरान के परमाणु स्थलों पर एक इजरायली हमले की प्रतिक्रिया क्या होगी? इस वीडियो में ईरान ने चेतावनी दी है कि मिनटों के भीतर इजरायल के तेल अवीव समेत दूसरे शहरों पर रॉकेट और मिसाइल दागकर उसे तबाह कर देंगे।


एक खबर के मुताबिक ये वीडियो 17 दिसंबर को ईरान के राज्य-नियंत्रित IRIB TV2 पर प्रसारित हुआ और सोमवार को वाशिंगटन स्थित मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट मॉनिटर समूह द्वारा रिपोर्ट किया गया।

इजराइल ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने की कसम खाई है और बार-बार कहा है कि उसे अस्तित्व के खतरे के रूप में देखने के लिए ईरानी सुविधाओं पर हमला करने का अधिकार है।

वीडियो क्लिप में कहा गया है कि इजराइल ने हाल ही में ईरान पर हमले करने के मकसद से अमेरिका के साथ युद्ध अभ्यास किया था। वीडियो में कहा गया है, “मान लें कि अगर इजराइली जेट ईरान के नतांज परमाणु साइट तक पहुंच जाते हैं और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तो ईरान पलभर में वहीं इजरायली जेट को तबाह कर देगा। और अगर वह हमले कर ईरानी आकाश से वापस लौटने में कामयाब रहा तो भी घंटेभर के अंदर तेल अवीव शहर को तहस-नहस कर देगा।

इस बयान के बाद वीडियो में सतह से सतह पर मार करने वाले कई मिसाइलों की लॉन्चिंग और उसकी मारक क्षमता को दिखाया गया है। वीडियो में कहा गया है कि ये मिसाइल सात मिनट के अंदर ही इजरायल के सभी ठिकानों को खत्म कर देंगे।

वीडियो में यह भी कहा गया है कि इजरायल के पास भी डिमोना में एक परमाणु शस्त्र का ठिकाना है, जिसे वह छिपाता रहा है, उसे भी वह पल भर में तबाह कर देगा।

बता दें कि पश्चिमी एशिया में वर्चस्व की लड़ाई में हाल के दिनों में इन दोनों देशों के बीच फिर से तवाब बढ़ा है। इजरायल के राजनयिकों का मानना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के अलावा पश्चिमी एशिया के लेबनान में हिजबुल्लाह (मिलीटेंट ग्रुप) और गाजा में इस्लामिक जिहाद का एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो इलाके की शांति के लिए खतरा है।

Share:

Next Post

कोरोनाः अगले 40 दिन अहम, सरकार का बगैर प्रतिबंध रोकथाम पर जोर

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों (world many countries) में कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona rising cases) को लेकर केंद्र सरका (central government)र गंभीर है। लगातार इस बाबत दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। फिलहाल सरकार कड़ी पाबंदी और प्रतिबंध (strictures and restrictions) लागू किए बिना सलाह देकर कोरोना रोकथाम पर जोर देगी। अभी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं […]