विदेश

भारत और बांग्लादेश राजनयिक रिश्तों की 50वीं वर्षगांठ बड़ी उपलब्धि : विशेष दूत टॉमी कोह

सिंगापुर। सिंगापुर(Singapore) के विशेष दूत टॉमी कोह(Special Envoy Tommy Koh) ने भारत-बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों (India-Bangladesh bilateral relations) के 50 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि अगर सभी देश अपने पड़ोसियों के साथ सद्भाव से रह सकें, तो यह शांति की दिशा (direction of peace) में एक बड़ा योगदान होगा। देश के शीर्ष राजनयिक (top diplomat) ने भारत-बांग्लादेश के द्विपक्षीय रिश्तों (India-Bangladesh bilateral relations) को ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया।
बांग्लादेश की स्थापना (establishment of bangladesh) से 10 दिन पहले ही, भारत ने छह दिसंबर 1971 को ही उसे मान्यता दे दी थी। भारत उन पहले देशों में से एक था, जिन्होंने बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध बनाए। इस दिन को ‘मैत्री दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। ‘मैत्री दिवस’, बांग्लादेश और भारत के अलावा बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंडोनेशिया, रूस, कतर, सिंगापुर, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, मलयेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, यूएई और अमेरिका में भी मनाया जाता है।



टॉमी कोह सिंगापुर के ‘महात्मा गांधी मेमोरियल हॉल’ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, सिंगापुर के बांग्लादेश और भारत दोनों के साथ काफी अच्छे संबंध हैं इसलिए, हम इस जश्न का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। बांग्लादेश और भारत पड़ोसी हैं। हमें इस बात का जश्न मनाना चाहिए कि दोनों पड़ोंसियों के 50 साल से अच्छे संबंध हैं।
 
विदेश सचिव शृंगला दो दिनी दौरे पर ढाका पहुंचे
विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला दो दिनी आधिकारिक दौरे पर भारत-बांग्लादेश के ‘मैत्री दिवस’ मनाने के एक दिन बाद देश के शीर्ष नेतृत्व से मिलने ढाका पहुंचे। वे यहां दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग की समीक्षा भी करेंगे। बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने शृंगला का स्वागत किया। बुधवार को शृंगला की मुलाकात पीएम शेख हसीना और अन्य मंत्रियों से भी होगी। यह दौरा 15 से 17 दिसंबर के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बांग्लादेश की राजकीय यात्रा की तैयारी में भी मदद करेगा।

Share:

Next Post

अरब देशों में बड़ा फूड एक्सपोर्ट बना भारत, जानिए किसे पीछे छोड़ा

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत के लिए एक्सपोर्ट (export to india) के मामले में इस वक्‍त की सबसे अच्‍छी खबर है कि भारत ने अरब देशों (Arab countries) को फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में ब्राजील (Brazil) को काफी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि अरब देशों को फूड सामान निर्यात के मामले में भारत साल […]