विदेश

पाकिस्‍तान में 15 सितम्बर से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के दिए गए आदेश

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार के शैक्षणिक संस्थानों को 15 सितम्बर से फिर से खोलने की बात को दोहराते हुए प्रांतों को आदेश दिए हैं कि वह इसका प्रबंध कर लें। दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगभग 5 महीनों से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के लिए बनाई गई नेशनल कॉर्डीनेशन कमिटी की बैठक में इमरान खान ने कहा कि प्रांतीय सरकारों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रशासन के बाद बातचीत करने के बाद 7 सितम्बर से पहले एक बैठक होगी। जिसमें स्कूलों को 15 सितम्बर से खोलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इस बैठक में स्कूलों में वर्तमान सुविधाओं में सुधार और कोरोना को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देशों के पालन करने पर भी चर्चा की जाएगी। शैक्षणिक संस्थानों को 15 सितम्बर से पहले अपने कर्माचरियों को बुलाने की अनुमति होगी। जिससे कि प्रशासनिक कार्य किया जा सके। इसके अलावा यहां पर साफ-सफाई और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Share:

Next Post

अफगानिस्तानी सेना ने तालिबान के 18 आतंकवादियों को मारा

Sun Aug 30 , 2020
काबुल । अफगानिस्तानी सेना ने शनिवार को तालिबान के 18 आतंकवादियों को ढेर किया और पूर्वी नानगरहार प्रांत के एक इलाके को तालिबान से मुक्त करा लिया। इस बारे में प्रांत परिषद के प्रमुख अहमद अली हजरत द्वारा विस्‍तार से इसकी जानकारी दी गई है । श्री हजरत के मुताबिक अफगानी सेना ने जाबित जाहीर […]