बड़ी खबर

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले 15,102 नये मरीज

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 15,102 नये मरीज (new patients) मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona Epidemic) को मात देने वाले लोगों की संख्या 31 हजार 377 है। जबकि कोरोना संक्रमित 278 मरीजों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 21 लाख 89 हजार 887 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 64 हजार 522 तक पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 11 लाख 83 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 76 करोड़ 24 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

Share:

Next Post

Cockroach से परेशान तो इन पांच घरेलू उपाय से लगाए

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली। घरों में कॉकरोच (Cockroach) होना आम बात है, लेकिन ज्‍यादातर लोग घर में कॉकरोच की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में लोग घर में तरह-तरह के उपाय करते हैं, हालांकि मार्केट में भी कॉकरोच भगाने के लिए कई तरह के आसान उपाए हैं जिनसे कॉकरोच (Cockroach) आसानी से मर जाते हैं। आपको […]