बड़ी खबर

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 666 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,01,193 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 123 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,53,847 तक पहुंच गई है।


गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,73,740 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,03,73,606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.93 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 07 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 07 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए है। आईसीएमआर के मुताबिक 27 जनवरी को 07,25,653 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 19,43,38,773 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

MP : पार्षद, महापौर उम्मीदवार के नामों पर मंथन

Thu Jan 28 , 2021
भाजपा संचालक समिति की बैठक भोपाल। मध्यप्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव पर मंथन के लिए भाजपा ने आज जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्षद व महापौर चयन को लेकर […]