बड़ी खबर व्‍यापार

भारत में गूगल पे पर पैसा भेजने पर कोई शुल्‍क नहीं, अमेरिका में लगेगा चार्ज

नई दिल्‍ली। गूगल ने स्पष्ट किया कि भारत में उसके पेमेंट प्लेटफार्म के जरिए पैसा ट्रांसफर करने पर किसी शुल्‍क का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने कहा कि भारतीय उपयोगकर्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ये शुल्‍क अमेरिका में स्थित उसके उपयोगकर्ताओं के लिए है।

पिछले हफ्ते गूगल ने घोषणा की थी कि अगले साल एंड्राइड और आईओएस पर नए गूगल पे ऐप की पेशकश करेगी, जिसके बाद उपयोगकर्ता बेव ब्राउजर के जरिए सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। एक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गूगल पे इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर भी शुल्‍क जोड़ेगा।

गूगल के प्रवक्‍ता ने कहा कि ये शुल्क खासतौर से अमेरिका के लिए है। ये शुल्‍क भारत में गूगल पे या गूगल पे फॉर बिजनेस ऐप पर लागू नहीं होता।’ गूगल पे के भारत में सितम्‍बर 2019 तक कुल 6.7 करोड़ उपयोगकर्ता थे। इसके जरिए वार्षिक आधार पर कुल 110 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ।

उल्‍लेखनीय है कि गूगल पे फॉर बिजनेस ने जून 2020 में 3 मिलियन से ज्यादा विक्रेताओं का ऐलान किया था। ये कंपनी भारत में भुगतान के तरीकों के तौर पर यूपीआई और टोकनाइज्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करता है। गूगल पे का मुकाबला भारत में पेटीएम, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फोन पे और अमेजन पे के साथ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हमारे बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं होगी : जस्टीन लैंगर

Thu Nov 26 , 2020
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टीन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों में लगातार भारत के खिलाफ खेल चुकी हैं,जिससे उनके बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लैंगर ने कहा, “हम जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। मोहम्मद […]