विदेश

‘भारत ने कराई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या’, कनाडा के शीर्ष नेता जगमीत सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

ओटावा। कनाडा (Canada) के शीर्ष नेता जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या (Murdered) भारत (India) ने कराई है। जगमीत सिंह इससे पहले भी भारत पर आरोप लगा चुके हैं। एक तरफ जगमीत सिंह भारत पर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कनाडा की पुलिस अभी तक ऐसा कोई सबूत पेश नही कर सकी है, जिससे पता चले कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है।


सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में जगमीत सिंह ने लिखा कि ‘भारत सरकार ने कातिलों की मदद से कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या कराई, वो भी एक पूजा स्थल पर। आज इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मैं साफ कर दूं कि कोई भी भारतीय एजेंट या भारत सरकार का कोई आदमी इस मामले में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ कनाडा के कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कनाडा में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए हरदीप सिंह निज्जर को न्याय मिलना जरूरी है।’

Share:

Next Post

Health Tips: Diabetes के मरीजों के लिए रामबाण है आंवला

Sat May 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। डायबिटीज (Diabetes) के साथ जीना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ये बेहद जटिल बीमारी (extremely complex disease) है. मरीज को हमेशा अपने फूड हैबिट्स और लाइफस्टाइल (Food Habits and Lifestyle) का ख्याल रखना पड़ता है. अगर जरा भी लापरवाही हो जाए तो ब्लड शुगर स्पाइक (blood sugar spike) कर जाता है, और […]