बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

दुनिया में मची है भारत की धूमः शिवराज

– भारत की समृद्धि में मप्र निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिकाः मुख्यमंत्री
– मुख्यमंत्री ने इंदौर निवासी प्रवासी भारतीयों को इंदौर समिट के लिए दिया आमंत्रण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारत (India) की दुनिया में धूम मची है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था (5th largest economy in the world) है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा। पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज फिर से भारत ने उस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। भारत के विकास और समृद्धि में मध्यप्रदेश और विशेष रूप से इंदौर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को जबलपुर से इंदौर निवासी प्रवासी भारतीयों (Pravasi Bhartiya Sammelan) से वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमने प्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हम आने वाले 3 वर्षों में पूरा करेंगे।


मुख्यमंत्री चौहान इंदौर में आयोजित होने वाली समिट के लिए प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया। उन्होंने एनआरआई इंदौरी फोरम की वेबसाइट का विमोचन भी किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर ललवानी भी वर्चुअल शामिल हुए।

इंदौर आपके स्वागत के लिये है तैयार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर आपके स्वागत के लिए तैयार है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर जरूर आइये। इंदौर आएंगे, तो इंदौर का सराफा बाजार और 56 दुकान घूमने के साथ ही उज्जैन और मांडू भी जाना चाहेंगे। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक की अदभुत संरचना की गई है। इसलिये कुछ समय लेकर इंदौर आइये।

प्रदेश में हैं निवेश की व्यापक संभावनाएँ
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियों के साथ व्यापक संभावनाएँ हैं। यहाँ उद्योगों के लिये जमीन की भरपूर उपलब्धता, शानदार इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, 24×7 बिजली और स्किल्ड मेन पावर उपलब्ध है। स्किल्ड मेन पावर तैयार करने के लिये प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई भरपूर संख्या में हैं। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं, जो कि विश्व स्तरीय होंगे। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इंदौर की फार्मास्युटिकल कंपनियाँ हैं, जिन्होंने कोरोना काल में दिन-रात उत्पादन कर पूरी दुनिया को दवा उपलब्ध करवाई है।

आप गेस्ट नहीं होस्ट हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इंदौर के हैं। इस आयोजन में आप गेस्ट नहीं होस्ट हैं। हम पलक पावड़े बिछा कर आपका इंतजार कर रहे हैं। पूरा इंदौर आपके स्वागत के लिये तैयार है। आपके साथ बात करेंगे और इंदौर के व्यंजनों का आनंद लें।

मध्यप्रदेश में निवेश के लिये है अनुकूल वातावरण
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिये अनुकूल वातावरण बना है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी है। यहाँ पर मेन डेज लॉस नहीं है। इंदौर का फार्मा सेक्टर अत्यधिक विकसित है। यहाँ पर 3 शिफ्टों में कार्य होता है। उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है और मैं सबसे बड़ा सिंगल विंडो हूँ, जो निवेशकों की सहायता के लिए हर समय उपलब्ध रहता हूँ।

इंदौर कर रहा है पलक पावडे बिछा कर इंतजार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ‘अतिथि देवो भव’ की संस्कृति के अनुकूल पूरा मध्यप्रदेश और इंदौर आपके स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा कर तैयार है। मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है। इंदौर के निवासियों ने अपने घरों में अतिथियों को रूकवाने की व्यवस्था की है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश अद्भुत है। यह टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट के बाद अब चीता स्टेट भी बन गया है। वर्चुअल समिट में एनआरआई जितेन्द्र वैद्य, शिल्पा भंडारी, आशुतोष देशमुख सहित अनेक प्रवासी भारतीय शामिल हुए और उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

PKL-9 : फाइनल में पुणेरी पल्टन को हराकर जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार बना चैंपियन

Sun Dec 18 , 2022
मुंबई। पहले सीजन के चैंपियन और चौथे सीजन की रनर अप जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने डोम-एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) (VIVO Pro Kabaddi League (PKL) ninth season) के नौवें सीजन के फाइनल मैच (final match) में पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) को चार अंक के […]