विदेश

दूसरे दौर की चर्चा से पहले रूस झुका, जेलेंस्की को नेता माना

कीव। युद्ध के 8वें दिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने अपने रुख में नरमी बरतते हुए कहा कि उनका यूक्रेन में तख्तापलट का इरादा नहीं है और न ही राष्ट्रपति जेलेंस्की (राष्ट्रपति जेलेंस्की) की हत्या करना चाहते हैं। पुतिन ने कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन के नेता हैं और वे उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सकारात्मक हैं।

रातभर मिसाइलों की बारिश, दहला यूक्रेन

यूक्रेन में कल कीव, खारकीव, खेरसन (Kyiv, Kharkiv, Kherson) सहित कई शहरों में रातभर मिसाइलों की बारिश होती रही। खारकीव तो खंडहर हो गया। वहीं राजधानी कीव में सुबह 15 मिनट के अंदर सिटी सेंटर एवं रेलवे स्टेशन (City Center and Railway Station) सहित 4 जगहों पर जबरदस्त धमाके हुए। ताबड़तोड़ हमले के डर से कीव लगभग खाली हो गया है। कुछ लोग बंकर में छिपे हैं तो लाखों लोग जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग गए। वहीं कई शहरों पर रूस ने कब्जा जमा लिया।


15 शहरों पर रूसी कब्जा
10 लाख का पलायन… 800 नागरिकों की मौत

रूस ने यूक्रेन के 15 बड़े शहरों पर कब्जा करने का दावा किया है, जबकि 15 और शहरों में युद्ध का सायरन बज चुका है। अब तक यूक्रेन से 10 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं और उसके 800 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन ने भी रूस के 6 हजार से ज्यादा सैनिकों को मारने का दावा किया है।

युद्ध खास

  • – आज सुबह रूस की एक मिसाइल लक्ष्य से भटककर ओलविया पोर्ट पर खड़े बांग्लादेश के जहाज पर आ गिरी।
  • – यूक्रेन को 19 यूरोपीय देश सैन्य व आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं।
  • – वल्र्ड बैंक ने जारी सभी प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
  • – यूएन में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 141 के मुकाबले 5 वोटों से पास हुआ। भारत सहित 35 देशों ने वोटिंग नहीं की।
  • – रूस के इस बयान का भारत ने खंडन किया है कि यूक्रेन फौज ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है और उनकी निकासी में अड़चनें पैदा की जा रही हैं।
Share:

Next Post

शिवाजी मार्केट के 126 दुकानदारों की सूची तैयार, अब शिफ्टिंग होगी

Thu Mar 3 , 2022
मार्केट विभाग ने सूची स्मार्ट सिटी अफसरों को भेजी, नंदलालपुरा मंडी में बने नए मार्केट में आवंटित होंगी दुकानें इंदौर। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कृष्णपुरा क्षेत्र शिवाजी मार्केट की 126 दुकानों को शिफ्ट किए जाने के लिए मार्केट विभाग ने सभी दुकानों की पड़ताल कर 126 दुकानदारों की सूची बनाकर स्मार्ट सिटी कार्यालय भेज […]