बड़ी खबर

देशभर में कोविड-19 के लिए 1,316 कोरोना टेस्ट लैब कर रही काम

नयी दिल्ली ।  देशभर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,316 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब 906 और निजी लैब 410 हैं। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 675 (सरकारी: 411 , निजी: 264) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 537 (सरकारी: 465, निजी: 72) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 104 (सरकारी: 30, निजी: 74) हैं।

इन 1,316 लैब ने 28 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 4,08,855 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,77,43,740 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब देश भर के 1,316 लैब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में लगातार जुटे हैं।

Share:

Next Post

ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने भारत की GDP तीसरी तिमाही से धीमे पड़ने का अनुमान लगाया

Wed Jul 29 , 2020
नई दिल्ली । ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत तक धीमी पड़ने का अनुमान है. इसकी वजह अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के शुरुआती प्रयास असर खो रहे हैं. ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स ने अपनी रपट ‘इंडिया: ए रीओपनिंग गोन रॉंग’ भारत: अर्थव्यवस्था को […]