बड़ी खबर

भारत में पिछले 54 दिनों में Corona के सबसे कम नए मामले, पॉजिटिविटी दर घटकर हुई 6.62%

नई दिल्ली । देश में पिछले 54 दिनों में कोरोना (Corona) के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 01 लाख 27 हजार, 510 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2,795 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2 लाख, 55 हजार, 287 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,81,75,044 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,31,895 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 18,95,520 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,59,47,629 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पॉजिटिविटी दर भी घटकर 6.62 प्रतिशत हो गया है।


रिकवरी रेट 92.09 फीसद
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.09 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 19 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 31 मई को 19,25,374 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 34,67,92,257 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

केजरीवाल सरकार ने दी शराब की होम डिलीवरी की इजाजत

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्‍ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की घरों में होम डिलीवरी (Home delivery) की इजादत दी है। सरकार ने मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल (online web portal) के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है। सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने […]