खेल

भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के टीम में वापसी की पुष्टि की है। एकदिनी श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

स्मिथ, जिन्होंने आखिरी बार इस साल मार्च में एकदिवसीय मैच खेला था, एक खराब दौर से गुजर रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में निराशाजनक रहा था। इसके बाद प्रशिक्षण के दौरान चोटिल होने के बाद कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से चूक गए थे।

सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला में स्मिथ ने 31 रन बनाए। हालांकि उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और कुछ सुधरा प्रदर्शन करते हुए 311 रन बनाए।

एक खेल वेबसाइट से बातचीत करते हुए लैंगर ने कहा, “हमें स्मिथ को शामिल करने के लिए भलें ही उनकी तरफ थोड़ा झुकना पड़ा क्योंकि इस रेस में मार्श भी थे। मगर वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प काफी शानदार होता है।”

लैंगर ने आगे कहा, “इंग्लैंड में हमारे पास मिचेल मार्श, मार्कस स्टोयनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी थे। जो सभी 10 ओवर डालने में सक्षम हैं। इसलिये हमे अतिरिक्त ऑलराउंडर का विकल्प पसंद था।”

बता दें कि भारतीय कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आयेंगे। जबकि उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की एकदिनी और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। एकदिनी श्रृंखला का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिद्धू दो साल बाद लंच पर हुए इकट्ठा

Wed Nov 25 , 2020
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बागी कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू करीब दो साल बाद बुधवार को लंच पर इकट्ठा हुए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को खाने पर आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर लिखा कि यह एक […]