देश

स्वदेशी पृथ्वी-2 का भारत ने किया मिसाइल सफल परीक्षण

नई दिल्ली। भारत ने आज ओडिशा( Odisha) के बालासोर तट पर दो पृथ्वी -2 बैलिस्टिक मिसाइलों (Prithvi-2 ballistic missiles)का परीक्षण किया। डीआरडीओ द्वारा विकसित मिसाइलों का परीक्षण सफल रहा। तह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है। इससे पहले 23 सितंबर को पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र से सफल रात्रिकालीन प्रायोगिक परीक्षण किया था। जिसने अपने परीक्षण को सफलतापूर्वक भेद दिया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। परीक्षण को नियमित अभ्यास करार देते हुए उन्होंने कहा कि मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री केंद्रों से नजर रखी गई जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया

Share:

Next Post

देशभर में महामारी का प्रकोप जारी, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1547 ने केस सामने आए

Wed Dec 16 , 2020
देशभर में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 1547 ने केस सामने आए हैं. यहां पीड़ितों का कुल आंकड़ा 6,11,994 पहुंच गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 2 फीसदी से नीचे कोरोना संक्रमण दर रही. फिलहाल 1.96 फीसदी संक्रमण दर हो […]