खेल देश

India vs Pakistan: रोहित शर्मा पर सवाल करने पर विराट बोले- विवाद चाहिए तो पहले बता दो

नई दिल्ली। भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उस तरह की शुरुआत नहीं हो सकी, जिसकी तमाम फैंस उम्मीद कर रहे हैं. उसे सुपर-12 चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने (Pakistan) एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. दुबई में रविवार को इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (Indian team captain Virat Kohli) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम (Pakistan team captain Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे और टी20) में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत रही. खास बात है कि पाकिस्तान ने पहली बार भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय शीर्ष क्रम फ्लॉप साबित हुआ. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता भी नहीं खोल सके जबकि केएल राहुल (KL Rahul) 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव भी 11 ही रन बना पाए. मैच के बाद हालांकि विराट कोहली से रोहित शर्मा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने माथा पकड़ लिया.
ईशान किशन प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं, इस सवाल पर विराट ने अपना माथा पकड़ लिया. उन्होंने जवाब में कहा, ‘क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर सकते हैं. यह जानते हुए भी कि उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वास नही किया जा सकता. अगर आपको कोई विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो.’



उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हम ठीक से रणनीति पर अमल नहीं कर सके. इसका श्रेय ओस और पाकिस्तान के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की और 20 रन पर 3 विकेट गिरने से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हमें रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ में धीमी गति से खेले और 10 ओवर के बाद दूसरे हाफ में तेज गति चाहिए थी लेकिन यह आसान नहीं था. हमें 15-20 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी जिसके लिए हमें अच्छी शुरुआत चाहिए थी लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी ने हमें वे अतिरिक्त रन नहीं बनाने दिए. यह टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच है, आखिरी नहीं.’
152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले में 43 रन जोड़े. पारी के 13वें ओवर में बाबर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़कर टी20 इंटरनेशनल में 21वां अर्धशतक जड़ा. रिजवान ने भी कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. रिजवान साल 2021 में 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में एक शतक और आठ अर्धशतक लगा चुके हैं. बाबर ने 52 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए और रिजवान 55 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की बदौलत 79 रन बनाकर नाबाद रहे.

Share:

Next Post

लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियां लेकर जा रहे लोगों की मथुरा टोल पर झड़प

Mon Oct 25 , 2021
मथुरा। मथुरा (Mathura) के फरह इलाके में स्थित महुअन टोल प्लाजा (Mahuan Toll Plaza) पर किसानों ने हंगामा कर दिया. रविवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के सैकड़ों लोगों ने टोल (Toll) पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद पूरे टोल को फ्री (Toll Free) कर दिया गया. साथ ही भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya […]